Festival Offers on Bike: दिवाली के सीजन में सभी वाहन निर्माता कंपनियों ने अपनी बाइक्स पर शानदार डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है। हीरो मोटोकॉर्प नवरात्रि स्पेशल ऑफर के तहत अपनी बजट सेगमेंट और प्रीमियम बाइक्स पर लगभग ₹5000 का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जिसके बाद ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। इसके अलावा और भी कहीं फायदे ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। आईए उनके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Table of Contents
Navratri Festival Offer On Bikes
बाइक | कीमत | छूट रूपये में |
हीरो HF 100 | 59,018/- | 5,000/- |
हीरो पैशन प्लस | 78,451/- | 5,000/- |
हीरो पैशन XTech | 81,538/- | 5,000/- |
हीरो मोटोकॉर्प द्वारा अपनी पापुलर बाईक्स हीरो एचएफ 100, पैशन प्लस, और पैशन Xtech सहित कई बजट सेगमेंट बाइक्स पर डिस्काउंट लागू किया है। जो खरीददारों का ध्यान खींच रहा है। कंपनी की 100 सीसी और 125 सीसी बाइक्स की बिक्री में बढ़ोतरी हुई है। ये बाइक्स छुट के बाद और भी ज्यादा सस्ती हो गई है।
Hero HF 100 Bike Festival Offer
हीरो एचएफ 100 बाइक में 97.2 सीसी समता का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है। जो एचएफ डीलक्स में भी इस्तेमाल किया गया था। यह बाइक फ्यूल इंजेक्टेड टेक्नोलॉजी के साथ ज्यादा बेहतर माइलेज की सुविधा देती है। इसका इंजन 8.36 PS की पॉवर और 8.05 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। वही बाइक की अधिकतम स्पीड 87 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचती है। जिसका औसत माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर रहता है। यह बाइक केवल 9 सेकंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।
यह बजट सेगमेंट बाइक ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प है। जिसकी कीमत लगभग 64,000 एक्स शोरूम है। मगर फेस्टिवल ऑफर के दौरान यह बाइक मात्र 59,018 रुपए में उपलब्ध है।
Hero Passion Plus Bike
हीरो पैशन प्लस बाइक में 97.2 सीसी क्षमता का सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्शन इंजन लगाया गया है। जो 8000 आरपीएम पर 7.91 bhp की शक्ति और 6000 आरपीएम पर 8.05Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है। बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। साथ ही यह बाइक i3s टेक्नोलॉजी से लैस है। जो इंजन के न्यूट्रल गियर में होने पर इंजन को अपने आप ही बंद कर देती है। और जब राइडर बाइक का क्लच दबाता है, तो इंजन फिर से चालू होता है।
बाइक की अधिकतम स्पीड 87 किमी प्रति घंटा है। जबकि यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज माइलेज देती है। इसमें लगभग 11 लीटर बड़ी फ्यूल टंकी लगाई गई है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत फेस्टिवल ऑफर छुट के बाद 78,451 रूपये हैं।
Hero Passion XTech Bike
यह बाइक 110 सीसी क्षमता के BS6 इंजन के साथ तैयार की गई है। जो 7500 आरपीएम पर 9BHP की शक्ति और 5000 आरपीएम पर 9.79 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करती है। बाइक में ड्रम और डिस्क दो वेरिएंट विकल्प मिलता है। जिनकी नवरात्रि स्पेशल छुट ऑफर के बाद कीमत क्रमशः 81,538 रूपये और 85,938 रुपए हैं।
यह बाइक 90 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड और 60 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज देती है। जो काफी बेहतरीन माइलेज रेंज मानी जाती है।
मात्र 2 हज़ार रूपये देकर घर ले जाओ बाइक
फेस्टिवल ऑफर के दौरान कंपनी द्वारा बाइक पर ₹5000 तक का डिस्काउंट EMI विकल्प से खरीदने पर दिया जा रहा है। इसके साथ ही कम से कम डाउन पेमेंट मात्र 1,999 रुपए हैं। यानी आप केवल 1,999 रूपये देकर ही बाइक घर ला सकते हैं। बाकी की राशि हर महीने किस्तों के रूप में चुकानी होगी। जिसपर सालाना 5.99% ब्याज दर लागू होगा।
इन बाइक्स पर भी मिल रही है बड़ी बचत
इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प की 125 सीसी सेगमेंट बाइक ग्लैमर एक्सटेक, सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक और सुपर स्प्लेंडर पर भी ₹5,000 तक की बचत मिल रही है। कंपनी द्वारा 5,000 रूपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। सुपर स्प्लेंडर एक्सटेक बाइक कंपनी की सबसे ज्यादा बिक्री वाली बाइक है। छूट के बाद ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की है। इसकी कीमत छुट के बाद मात्र 85,178 रूपये है।