FIFA World Cup 2026: कब और कहाँ होगा फीफा वर्ल्ड कप 2026, जानें स्टेडियम से लेकर टिकट प्राइस तक

By: महेश चौधरी

Last Update: May 16, 2025 4:09 AM

fifa world cup 2026 full schedule
Join
Follow Us

FIFA World Cup दुनिया का सबसे फेमस फुटबॉल टूर्नामेंट है। जो हर 4 साल में एक बार आयोजित किया जाता है। अगला फीफा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट (FIFA World Cup 2026) साल 2026 में आयोजित होने वाला है। जिसमें पहली बार तीन देश अमेरिका कनाडा और मेक्सिको संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे। FIFA World Cup 2026, 11 जून से शुरू होगा। जिसमें कुल 48 टीमें भाग लेगी। चलिए फीफा वर्ल्ड कप 2026 कब और कहां आयोजित किया जाएगा। इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

FIFA World Cup 2026 कब होगा?

फीफा वर्ल्ड कप 2026, 11 जून 2026 से शुरू होकर 19 जुलाई 2026 तक आयोजित किया जाएगा। फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक रहने वाला है। जो दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट बनने जा रहा है। फीफा वर्ल्ड कप 2026 में 12 ग्रुप में 48 टीमें खेलेगी। प्रत्येक ग्रुप में चार टीमें होगी। पहले राउंड के बाद नॉकआउट चरण शुरू होगा। जिसमें कुल 104 मुकाबलें खेलें जाएंगे।

FIFA World Cup 2026 कहाँ होगा?

FIFA World Cup 2026 टूर्नामेंट 16 शहरों में आयोजित होगा। जिसमें अमेरिका के 11 शहर न्यू यॉर्क/न्यू जर्सी, लॉस एंजेलिस, डलास, अटलांटा, ह्यूस्टन, मियामी, कंसास सिटी, सिएटल, सैन फ्रांसिस्को, फिलाडेल्फिया और बोस्टन का नाम शामिल है. इसके अलावा कनाडा के 2 शहर (टोरंटो और वैंकूवर) और मैक्सिको के 3 शहर (मैक्सिको सिटी, ग्वाडलजारा और मॉन्टेरी) शामिल हैं। टूर्नामेंट का अंतिम मुकाबला न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में खेला जायेगा।

FIFA World Cup 2026 ScheduleDates
ग्रुप चरण11 जून – 27 जून, 2026
राउंड ऑफ 3228 जून – 3 जुलाई, 2026
राउंड ऑफ 164 जुलाई – 7 जुलाई, 2026
क्वार्टरफाइनल8 जुलाई – 11 जुलाई, 2026
सेमीफाइनल14 जुलाई – 15 जुलाई, 2026
तीसरे स्थान का प्ले-ऑफ18 जुलाई, 2026
फाइनल19 जुलाई, 2026

FIFA World Cup 2026 Ticket Price

फीफा वर्ल्ड कप 2026 के टिकट की कीमत काफी महंगी रहने वाली है। टूर्नामेंट के सबसे सस्ते टिकट पैकेज की कीमत $5000 से ज्यादा है। जबकि सबसे महंगे टिकट पैकेज की कीमत $27000 बताई जा रही है। ऐसे में फुटबॉल प्रेमियों को तगड़ा झटका लगा है। दर्शक टिकट की कीमतों को कम करने की माँग करने लगे हैं।

Leave a Comment