Flycon T3 Electric Scooter Launched : अब OLA और एक्टिवा की खैर नहीं, यहाँ देखें पूरी जानकारी

New Launched Electric Scooter: ऑटोमोबाइल मार्केट में कई शानदार हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की भरमार है. जिनमें OLA, Activa और हौंडा प्रमुख दावेदार है. मगर हालही में मार्केट में एक और जबरदस्त हाई रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री हुई है. जो मार्केट में लांच होते ही काफी सुर्खियों में आ गया है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर न सिर्फ हाई रेंज का दावा करता है, बल्कि कीमत में भी एकदम किफायती है. जिसके चलते इसकी डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है. आइये इस शानदार New Launched Electric Scooter की विस्तृत जानकारी लेते है।

Flycon T3 Electric Scooter

Flycon T3 Electric Scooter में 2000W BLDC हब मोटर लगाया गया है। यह स्कूटर इको फ्रेंडली होने के साथ साथ अफोर्डेबल प्राइस रेंज में भी मिल रहा है. जो खासकर लड़कियों के स्कूल और कॉलेज के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन बनता है. ये हाई रेंज कपीसिटी के साथ मार्केट में पेश किया गया है. जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। आइये इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते है।

Flycon T3 Electric Scooter Features

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में बढ़ रही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बढ़ती माँग को देखकर लांच किया गया है. जो स्पोर्टी और आकर्षक डिज़ाइन में तैयार किया गया है. इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए है, जिनमें स्मार्ट KEY फंक्शन सिस्टम, LED टाइप लाइटिंग सेटअप, एडवांस मल्टी-फंक्शन डिजिटल डिस्प्ले सिस्टम, USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट और हेवी ड्यूटी वॉटरप्रूफ BLDC हब मोटर देखने को मिलते है. इसमें राइडर के नजरिये से सभी जरूरती फीचर्स और सुविधाओं की मौजूदगी है।

Battery Power

किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में उसकी बैटरी काफी महत्वपूर्ण पार्ट होती है. जो व्हीकल की रेंज और परफॉमेंस के लिए ज़िम्मेदार होती है। इसमें 60V/30Ah (ऑप्शनल) की दमदार बैटरी लगाई गई है. जो 2000W BLDC हब मोटर से चलती है।

  • Motor Type – BLDC Hub Motor
  • Motor Power – 2000W
  • Battery – Lithium ion with advanced BMS
  • Battery Capacity – 60V/30Ah

Flycon T3 Electric Scooter Range

फ्लाईकॉन T 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर लगभग 70 से 180 किलोमीटर की रेंज देती है. जो इसके बेस मॉडल से टॉप मॉडल तक की है। इसे 0 से 100% तक फुल चार्ज करने में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लगता है। इसके तीन वेरियंट्स की कपीसिटी और टॉप स्पीड की लिस्ट निचे उपलब्ध कराई गई है।

  1. 60V/30Ah battery : 70-80Km
  2. 60V/36Ah battery : 90-110Km
  3. Dual 60V/30Ah battery : 140-180Km

Top Speed

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी तेज रफ़्तार के चलते भी कस्टमर्स को पसंद आता है. इसकी टॉप एंड हाई स्पीड लगभग 78kmph तक है. हालाँकि वेरियंट्स के आधार पर ये स्पीड कम या ज्यादा हो सकती है।

Flycon T3 Price in India

Flycon T3 Price in India | Source: Google

फ्लाईकॉन टी3 इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में बिक्री के लिए लिस्ट किया जा चूका है. बेस मॉडल की एक्स शोरूम प्राइस 89,999 रूपये से शुरू होती है. यह तीन वेरियंट्स और मल्टीपल 4 कलर ऑप्शन में लांच किया गया है. सभी वेरियंट्स की कीमत की सूचि निचे दी गई है।

BatteryRangePrice
60v30ah70-80 kmRs.89999
60v36ah90-110kmRs.95499
60v30ah140-180km140-180km Rs.115499

Flycon T3 Electric Scooter को मार्केट में शानदार रेस्पॉन्ड मिला है. कीमत में किफायती होने के चलते ये मिडल क्लास लोगों के लिए एक शानदार ऑप्शन बना है. वजन में हल्का और मजबूत पार्ट्स के चलते ये खासकर बुजुर्गो और लड़कियों के लिए ज्यादा बेहतर ऑप्शन बनता है. इसके पार्ट्स वजन में हल्के और लम्बे समय के लिए टिकाऊ है. यह ट्रैफिक और छोटी गलियों में भी आसानी से कण्ट्रोल किया जा सकता है।

यह स्कूटर मार्केट में आते ही OLA और एक्टिवा के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को टक्कर दे रहा है. कीमतें कम और परफॉमेंस शानदार होने के चलते कस्टमर्स के लिए यह एक शानदार ऑप्शन बना है. यह स्कूटर युवाओं को भी काफी पसंद आ रहा है. जिसका एक कारण इसका स्पोर्टी और प्रीमियम लुक है।

कस्टमर्स रिव्यु: जैसा की ये एक नई वाहन निर्माता कम्पनी है. जो हालही साल 2021 में शुरू की गई थी. जिसके व्हीकल्स धीरे-धीरे करके मार्केट में पाँव जमा रहे है. हालाँकि इसके मौजूदा किसी भी इलेक्ट्रिक वेहिकल्स को लेकर कोई खास बड़ी शिकायत सामने नहीं आई है. कस्टमर्स को धीरे-धीरे करके कम्पनी के प्रोडक्ट्स पर विश्वाश हो रहा है।

निष्कर्ष: इस लेख में Flycon T3 Electric Scooter से जुडी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. जिसमें स्कूटर की कीमत, वेरियंट्स, बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड को कवर किया है. जिसमें किसी भी प्रकार का प्रमोशन नहीं किया गया.इस लेख में उपलब्ध कराई गई सम्पूर्ण जानकारी ऑफिसियल साइट से एकत्रित की गई है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment