Game Changer Movie Budget: गेम चेंजर फिल्म का बजट सुन रह जाओगे दंग, इतने बजट में तो बन जाती 4 फिल्में

2025 में बॉक्स ऑफिस की शुरुआत ग्लोबल स्टार राम चरण की गेम चेंजर फिल्म से होने वाली है। टॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म काफी बड़े बजट में तैयार की गई है। फिल्म को लेकर हालही में जानकारी मिली थी की फिल्म के लेवल 5 गाने शूट करने में ही 75 करोड़ खर्च हुए हैं। ऐसे में सोच सकते हैं की फिल्म का कुल बजट कितना होगा। आइये Game Changer Movie Budget के बारे में विस्तार से जानते हैं। साथ ही साथ चर्चा होगी फिल्म की स्टार कास्ट की फीस और फिल्म से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर।

गेम चेंजर फिल्म का बजट (Game Changer Movie Budget)

गेम चेंजर फिल्म में RRR फेम राम चरण और बॉलीवुड अदाकारी कियारा आडवानी मुख्य भूमिका में नजर आने वाली है। इनके अलावा फिल्म में प्रकाश राज, मुरली शर्मा, कॉमेडियन सुनील और एस.जे. सूर्या जैसे फेमस कलाकार नजर आएंगे। फिल्म को बजट की परवाह न करते हुए बेहतर बनने पर फोकस किया गया है। इसके केवल पांच गानों में 75 करोड़ खर्च किये गए है। जबकि फिल्म का कुल बजट अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 फिल्म से भी ज्यादा बताया जा रहा है।

गेम चेंजर फिल्म का कुल बजट 450 करोड़ रुपए के करीब है। जो टॉलीवुड की अब तक की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्मों की सूची में टॉप पर गिनी जा रही है।

Game Changer movie Cast Fees 

RRR फिल्म की अपार सफलता के बाद रामचरण ने अपनी फीस बढ़ा दी थी। जिसके बाद वे प्रति फिल्म लगभग 100 करोड़ चार्ज कर रहे थे। मगर गेम चेंजर फिल्म के लिए उन्होंने अपनी फीस में कटौती करते हुए केवल 65 करोड़ चार्ज किए हैं। जबकि कियारा आडवानी को लगभग 7 करोड रुपए की फीस मिली है। गेम चेंजर 10 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति वीक में रिलीज की जाएगी। जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर को दर्शकों की ओर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। दर्शक फिल्म देखने के लिए उत्साहित है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment