BGT 2025: गौतम गंभीर ने दिया था चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल करने का सुझाव, ट्रॉफी जीत सकती थी टीम इंडिया

BGT 2025: ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेल रही टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी कमजोर चल रहा है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चार टेस्ट मैच पूरे हो चुके हैं। जिनमें एक मैच ड्रॉ के साथ 2-1 का स्कोर है। टीम इंडिया केवल पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीतने में सफल रही। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने फॉम बरकरार रखने में असफलता दिखाई। चौथा टेस्ट मैच हारने के बाद टीम इंडिया के मुख्य कप्तान गौतम गंभीर निराशा जाता रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ी चयन कर्ताओं को टीम में चेतेश्वर पुजारा को शामिल करने की सलाह दी थी, मगर उनकी यह सलाह खारिज कर दी गई।

गौतम गंभीर चाहते थे चेतेश्वर पुजारा को खिलाना

BGT 2025 में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर अब हेड कोच गौतम गंभीर ने खुलकर निराशा जताई है। उन्होंने चयनकर्ताओं को चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल करने का सुझाव दिया था, मगर सिलेक्टर्स ने उनकी यह सलाह नजरअंदाज कर दी।

इस घटना ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खिलाड़ियों के चयनकर्ताओं की आंतरिक रणनीतियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मेलबर्न में करारी हार के बाद टीम इंडिया का ड्रेसिंग रूम भी शांत नहीं है। हेड कोच गौतम गंभीर ने इस शर्मनाक हार को लेकर खिलाड़ियों के साथ-साथ चयनकर्ताओं पर भी निराशा व्यक्त की है।

चेतेश्वर पुजारा ने दिलाई थी BGT 2018 की ट्रॉफी

साल 2018-19 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा ने दमदार प्रदर्शन कर टीम के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी के तौर पर पहचान बनाने में सफलता हासिल की थी। उन्होंने कुल 1258 गेंद खेलकर 521 रन बनाए थे।

इसके बाद 2020-21 में भी चेतेश्वर ने 928 गंदे खेलकर 271 रन बनाते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई। मेजबान टीम के दिग्गज खिलाड़ी पेसर जोश ने भी पुजारा की दमदार बल्लेबाजी की खूब तारीफ की थी।

पुजारा ने विश्व स्टेट चैंपियनशिप 2023 के मुकाबले में काफी कमजोर प्रदर्शन किया। जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने दो पारियां खेलते हुए कल 14 और 27 रन बनाए। उनके इस कमजोर प्रदर्शन के अनुसार आकलन करते हुए चयन कर्ताओं ने उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment