Google Passkey: गूगल अपने यूजर्स की साइबर सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर खास फीचर्स लांच करता रहता है। गूगल की ओर से गूगल अकाउंट को प्रोटेक्ट करने के लिए Google Passkey नया फीचर लॉन्च किया गया है। यह Key गूगल अकाउंट की फिशिंग और अन्य साइबर खतरों से सुरक्षा सुनिश्चित करती है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Google New Safety Feature
गूगल द्वारा यूजर्स को गूगल अकाउंट को लॉगिन और मैनेज करने के लिए Google Passkey फीचर की सुविधा दी गई है। गूगल अकाउंट को डिवाइस में लॉगिन करने के लिए पासवर्ड या बैकअप कोड का इस्तेमाल करने की आवश्यकता होती है। मगर गूगल न्यू सेफ्टी फीचर Google Passkey के इस्तेमाल से यूजर डायरेक्ट ही अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन कर सकता है। यह फीचर खास प्रकार से गूगल अकाउंट को फिशिंग अटैक और अन्य साइबर खतरों से बचाने के लिए तैयार किया गया है।
गूगल Passkey क्या है?
गूगल पास-की एक प्रकार का ऑथेंटिकेशन सिस्टम है जिसके इस्तेमाल से यूजर बिना पासवर्ड डाले ही अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन हो जाता है। Google Passkey एक प्रकार से डिवाइस में सेव किया गया पासवर्ड है। जिसका इस्तेमाल करना काफी आसान है और वन क्लिक में यूजर को गूगल अकाउंट एक्सेस करने की सुविधा देता है। यूजर अपने फिंगरप्रिंट, फेस लॉक या स्क्रीन लॉक के इस्तेमाल से ही अपने गूगल अकाउंट में एंटर कर पाता है।
Google Passkey कैसे सेट करे ?
Google Passkey को सेट करना और इस्तेमाल करना काफी आसान और सुविधाजनक है। Google Passkey सेट या इनेबल करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले myaccount.google.com पर विजिट करें।
- या Gmail में प्रोफाइल पर क्लिक करें और Manage Your Google Account पर क्लिक करें।
- इसके बाद सिक्योरिटी वाले क्सेक्शन को ओपन करें।
- How you sign into google के नीचे आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से Passkey एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करें।
- अपने जीमेल का पासवर्ड डालकर उसे वेरीफाई करें और Create Passkeys पर क्लिक करें।
- पास-की सेट करने के लिए आप अपने डिवाइस का स्क्रीन लॉक फिंगरप्रिंट लॉक या फेस कुछ भी सेलेक्ट कर सकते हैं और इस प्रक्रिया को पूरा होने दे।
- अब आपके इस डिवाइस पर Google Account को लॉगिन करने के लिए Google Passkey का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Passkey का इस्तेमाल कैसे करें ?
Google Passkey का इस्तेमाल करने के लिए यह सुनिश्चित करें कि आपने अपने डिवाइस पर गूगल पास-की सेट कर लिए।
अब अपने गूगल अकाउंट को दोबारा लॉगिन करने की कोशिश करें। ईमेल डालने के बाद आपको पासवर्ड और बैकअप कोड डालने का ऑप्शन देगा। अगर आपने Google Passkey सेट की है तो इसके साथ ही गूगल पास-की का भी ऑप्शन देखने को मिलेगा।
इसके अलावा आपको गूगल अकाउंट को किसी भी ऐप या वेबसाइट में लॉगिन करने की जरूरत पड़ती है तो भी आप बिना अपना पासवर्ड डालें Google Passkey का इस्तेमाल करके लॉगिन कर सकते हैं।
एक बार यह Passkey इनेबल करने के बाद आपको गूगल अकाउंट में लोगिन करने के लिए पासवर्ड डालने की आवश्यकता नहीं पड़ती आप बहुत ही आसानी से अपने गूगल अकाउंट में लॉगिन कर पाते हैं। Google Passkey लॉगिन करने के प्रक्रिया को मोबाइल को अनलॉक करने के जितना आसान बना देता है।
Google Passkey क्यों है खास?
Google Passkey अपने आप में काफी ज्यादा खास है। इसके इस्तेमाल से यूजर एक्सप्रेस तो बढ़ता ही है साथ ही साथ गूगल अकाउंट की सुरक्षा भी काफी ज्यादा मजबूत होती है। यह एक प्रकार “क्रिप्टोग्राफी की” के रूप में काम करती है. जो केवल एक डिवाइस में काम करती है इसे फिशिंग के जरिए चुराना काफी मुश्किल है।
Password और Passkey में क्या अंतर हैं?
- पासवर्ड सदियों पहले शुरू किया गया एक सुरक्षा फीचर है। जिसको पुराने समय के साइबर खतरों को ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया था। जबकि पास-की एक मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर काम करती है. जो आज के समय के साइबर खतरों से सुरक्षा करती है।
- पासवर्ड को किसी भी दूसरे डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकता है. मगर पास-की केवल इस डिवाइस में काम करता है जीस डिवाइस में उसे सेट किया गया था।
- पासवर्ड कंपनी के सर्वर पर स्टोर होता है। जबकि Passkey हार्डवेयर डिवाइस में ही स्टोर किया जाता है। जिसके चलते यह और ज्यादा सुरक्षित बनता है।
- पासवर्ड को फिशिंग या ब्रूट फोर्स अटैक द्वारा क्रैक किया जा सकता है। जबकि Passkey को किसी भी भी टूल या सॉफ्टवेयर के जरिए क्रैक करना लगभग नामुमकिन है।
निष्कर्ष: इस लेख में गूगल अकाउंट को साइबर खतरों से बचाने के लिए Passkey के इस्तेमाल और उसकी खूबियों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. जिसका सोर्स गूगल है इसमें किसी भी प्रकार की मिस्टेक पाई जाती है तो हमें सूचित करें।