Harley Davidson X440 Bike Price 2024 – Features And Specifications

Harley Davidson X440 Bike एक क्रूजर बाइक है. जो मार्केट में 3 वेरियंट्स और 4 कलर विकल्पों के साथ मौजूद है. बाइक में 440cc BS6 इंजन लगाया गया है. जो 27 bhp की पावर और 38 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों ही व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है. जो राइडर की सुरक्षा बढ़ाती है. शानदार माइलेज और बड़ी फ्यूल टंकी के साथ ये बाइक मार्केट की शान है. आइये इसके बारे में विस्तृत जानकारी लेते है.

Harley Davidson X440 Bike

बाइक के 3 वेरियंट्स विविड, एस और डेनिम है. जो 4 कलर ऑप्शन में पेश किये गए है. जिनकी कीमत 2.29 लाख से टॉप मॉडल 2.69 तक पहुँचती है. बाइक को लांच करने के सबसे खास उद्देश्य कम्पनी को स्थिरता प्रदान करना था. जिसमे कम्पनी काफी सफल भी रही. और ये बाइक कस्टमर्स का भरोसा जीतने में आगे रही।

Harley Davidson X440 Features

बाइक में वो सभी फीचर्स और सुविधाएं उपलब्ध है जो एक राइडर के लिए सबसे जरूरी होती है. इसमें 440cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल और एयर-कूल्ड इंजन देखने को मिलता है. जो 6,000rpm पर 27bhp और 4,000rpm पर 38Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक के निचे एक स्टील ट्रेलिस फ्रेम दिए गया है जो सस्पेंशन को संभालने के लिए ज़िम्मेदार है. तेज रफ़्तार में भी सुरक्षित ब्रेक अप्लाई के लिए दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है. साथ ही ABS और एक साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फ़ंक्शन भी उपलब्ध है।

Harley Davidson X440 Features
image: Harley Davidson X440 Features | Source: Google

Harley Davidson X440 के मुख्य फीचर्स:

  • Mobile Connectivity Bluetooth & WiFi
  • LED Tail Light
  • Switchable ABS
  • Dual Channel ABS
  • DRLs
  • USB Charging Port
  • Music Control
  • Digital Odometer
  • Digital Speedometer
  • Tripmeter
  • Service Due Indicator

बाइक को मोबाइल एप्लीकेशन से कनेक्ट करने एक बाद कॉल्स, मैसेजिंग और नेविगेशन असिस्ट जैसे फीचर्स का उपयोग कर सकते है।

Mileage

Harley Davidson X440 Bike का माइलेज 440सीसी सेगमेंट की अन्य बाइक्स से काफी बेहतर है. यह बाइक लगभग 35 kmpl तक का माइलेज देती है. जो आज के समय में काफी अच्छी माइलेज रेंज मानी जाती है. हालाँकि बाइक का माइलेज बाइक की स्पीड, सड़क की कंडीशन और सवारियों पर भी निर्भर करती है.

Top Speed

Harley Davidson X440 बाइक एक तेज स्पीड से दौड़ते वाली शानदार प्रीमियम स्पोर्टी लुक बाइक है. जो अपनी अधिकतम 459 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पर प्रमाणित है. इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. बाइक में टटोल वजन लगभग 190Kg है. जिसमे 13.5 लीटर क्षमता वाला फ्युल टैंक गया है. राइडर को आरामदायक देने के लिए Seat Height 805mm है. जो राइडर को गुड सिटिंग पॉजीशन देती है।

क्यों कम्पनी के लिए खास है ये बाइक

Harley Davidson X440 कम्पनी के बाइक पोर्टफोलियो के लिए काफी महत्वपूर्ण बाइक है. क्योंकि इससे पहले लांच की गई सभी बाइक्स की कीमतें लगभग 17 लाख रूपये से शुरू होती है. जो कम्पनी की ग्रोथ और सफलता के आड़े आ रही थी. इसको ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने एक कम कीमत वाली बाइक्स लांच करना काफी जरूरी समझा और Harley Davidson X440 लांच कर दी. जो मार्केट में लांच होते है, रॉयल एनफील्ड से लेकर मिटिओर 350 और जावा जैसी 440सीसी सेगमेंट वाली बाइक्स के लिए सर दर्द बन गई।

Bike Design & Look

इसमें कम्पनी ने पुरानी बाइक हार्ले-डेविडसन XR1200 से कई सारे डिज़ाइन कॉपी किये है. जिसमें टियरड्रॉप-आकार वाले ईंधन टैंक, गोल हेडलैंप और रेट्रो डिजाइन लैंगवेज़ डिज़ाइन कॉपी किये गए है. इसके आलावा बाइक के डिज़ाइन में LED लाइटिंग, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे लेटेस्ट एलिमेंट्स देखने को मिलते है. जो इसके लुक को काफी आकर्षक बनाते है। बाइक में शानदार अलॉय व्हील्स दिए गए है. जो आजकल बहुत प्रचलन में है।

कस्टमर रिव्यू: बाइक को लेकर कस्टमर्स का काफी पॉजिटिव रिव्यू है. ये कम्पनी की सबसे सस्ती बाइक थी. जो मार्केट में काफी बेहतरीन पर्फ़ोम कर रही है. कम्पनी ने बाइक को ऐसे तैयार किया है की कस्टमर्स को कोई शिकायत का मौका न मिले। ओवरऑल बाइक अच्छी छवि के साथ शानदार बिक्री दर्ज कर रही है.

निष्कर्ष: इस news article में हमने Harley Davidson X440 Bike के बारे में जानकारी दी है. जो कम्पनी की पॉपुलर बाइक्स में से एक है. यह बेहतरीन माइलेज और जबरदस्त परफॉमेंस के चलते मार्केट में 400सीसी सेगमेंट की बाइक्स में राज कर रही है. जिसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड और जावा जैसी तेज रफ़्तार बाइक्स से हो रहा है. इस लेख का सोर्स गूगल और कम्पनी की ऑफिसियल साइट है. जिसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो आप हमे सूचित करे।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment