Hero Vida Electric Scooter Discount Offer

Hero Vida Electric Scooter Discount Offer: कंपनी ने हाल ही में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अपने Electric Scooter के दो मॉडल VIDA V1 Pro और V1 Plus पर शानदार Discount Offer लागू किया है। ये ऑफर एक निश्चित समय अवधि के लिए ही लागू किया गया है, ऑफर से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गयी है।

Hero Vida Electric Scooter 

Vida कंपनी के सबसे बेहतरीन स्कूटर में से एक है जो मौजूदा समय में कई वेरिएंट्स में मौजूद है। यह Electric Scooter 3.94kWh बैटरी पैक के साथ मिलता है। जो जीरो से 80% चार्ज होने में मात्र 6 घंटे का समय लेता है। शानदार रेंज और प्रीमियम डिजाइन वाले इस स्कूटर पर अभी एक डिस्काउंट ऑफर लागू है।

Vida Electric Scooter Discount Offer

VIDA के दो वेरिएंट मौजूदा समय में मार्केट में उपलब्ध है। जिनमें VIDA V1 Pro और V1 Plus शामिल हैं। Vida V1 Pro की एक्स शोरूम कीमत 1,30,200 है। जबकि V1 Plus की एक्स शोरूम कीमत 1,02,700 रुपए हैं। इन दोनों पर Discount Offer के तहत लगभग ₹40000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसमें सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई 10000 रूपए की सब्सिडी भी शामिल है।

Offer के तहत इस Scooter को खरीदने पर यह आपको काफी कम कीमत में आसानी से मिल जाएगा। ध्यान रहे यह Offer 31 जुलाई तक की वैलिडिटी के साथ लागू किया गया है।

Hero VIDA V1 PRO Discount Offer

Hero Vida V1 PRO Electric Scooter Discount Offer
Image: Hero Vida V1 Pro Discount Offer | Source: vidaworld.com

यह शानदार Electric Scooter पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जिसे एक बार चार्ज करने में लगभग 6 घंटे का समय लगता है। फुल चार्ज होने के बाद यह स्कूटर 165 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज देने के लिए जिम्मेदार है।

टॉप स्पीड की बात करें तो यह स्कूटर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है। जबकि 3.2 सेकंड्स में ही जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ता है।

फीचर्स के मामले में यह स्कूटर एकदम जबरदस्त सुविधा देता है। इसमें तीन रीडिंग मोड दिए गए हैं। जो राइडर अपनी इच्छा के मुताबिक चूज कर सकता है। EMI प्लान के तहत खरीदने पर इसकी हर महीने 2,429 की किस्त आती है।

नाम Hero Vida V1 Pro 
टाइप इलैक्ट्रिक स्कूटर 
बैटरी 3.94 kWh 
टॉप स्पीड 80 kmph 
रेंज 165 km / charge 
चार्जिंग समय 6 घंटे 
वजन 125 kg
प्राइस 1,30,200 /-
मंथली EMi 2,429 /-
वेबसाइट Click Here 
Hero Vida V1 Pro Overview

Vida V1 Plus Electric Scooter Discount Offer

Hero Vida V1 Plus Electric Scooter Discount Offer
Image: Hero Vida V1 Plus | Source: vidaworld.com

लगभग 1 लाख रूपए की कीमत में मिलने वाला यह Electric Scooter पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। यह 3.44 kWh के बैट्री पैक के साथ तैयार किया गया है। जो लगभग 143 किलोमीटर प्रति सिंगल चार्ज की रेंज देने की क्षमता रखती है।

इसे फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का समय लगता है। स्कूटर को फुल चार्ज करने में लगभग 4 यूनिट बिजली खर्च होती है। इसे 1 किलोमीटर चलने में 0.81 रुपए का खर्च आता है। टॉप एंड हाई स्पीड की बात करें तो यह स्कूटर लगभग 68 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ता है। 

नाम Hero Vida V1 Plus 
टाइप इलैक्ट्रिक स्कूटर
बैटरी 3.44 kWh 
टॉप स्पीड 68 kmph 
रेंज 143 km/ charge 
चार्जिंग समय5 घंटा 
वेट 124 किलोग्राम 
प्राइस1,02,700 रुपए
ईएमआई प्लान 2,600 /-
साइट Visit Now 
Hero Vida V1 Plus Overview

दोनों स्कूटरों में बैटरी रिमूवल की सुविधा 

दोनों ही Electric Scooter स्कूटर बैटरी रिमूवल सुविधा के साथ आते हैं। यह फीचर मार्केट के अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर से अलग है। जिसमें बैटरी डिस्चार्ज होने पर दूसरी बैटरी लगाने में कम से कम (केवल 20 सेकंड्स) समय लगता है। दूसरी फुल चार्ज बैटरी लगाने पर या फिर से उतनी ही रेंज देने के लिए तैयार हो जाता है।

ऑफर के साथ वारंटी भी 

कंपनी ने अपने स्कूटर के प्रति भरोसा मजबूत करने के लिए 3 साल की वारंटी स्कूटर के साथ पेश की हैं। इसके साथ ही 2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी स्कूटर की बैटरी पर दी जाती है। 24 * 7 रोड साइड एसिस्टेंस की भी सुविधा उपलब्ध है।

कस्टमर रिव्यू : हीरो के यह शानदार प्रीमियम स्कूटर किफायती कीमत में होने के चलते मार्केट में काफी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं। मिडिल क्लास लोगों के लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है। जो उनके दैनिक जीवन के कार्यों में अच्छा साथी बनते हैं।

निष्कर्ष: इस लेख में Hero Vida Electric Scooter Discount Offer की जानकारी दी गई है। ये ऑफर केवल VIDA V1 Pro और V1 Plus Electric Scooter के लिए है। इस जानकारी का स्रोत Official Website है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो आप आधिकारिक वेबसाइट विजिट करके अपना संशय दूर कर सकते हैं अथवा हमारी टीम को त्रुटी से अवगत करा सकते हैं।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment