KTM की छुट्टी करने आ रही है Hero Xtreme 250R Bike फीचर्स जान कर लोगे एडवांस बुकिंग

भारत ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो 2025 शो में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा अपनी मिड बजट सेगमेंट बाइक हीरो एक्सट्रीम 250आर लॉन्च करने की घोषणा की गई है। यह बाइक काफी प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी के साथ तैयार की गई है। जो 250 सीसी क्षमता के इंजन से लैस होगी। बाइक को दिल्ली की सड़कों पर स्पॉट किया गया है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।

Hero Xtreme 250R Bike 

17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक आयोजित होने वाले भारतीय ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा अपनी हीरो एक्सट्रीम 250आर बाइक लॉन्च की जाएगी। यह नेक्ड स्ट्रीटफाइटर बाइक सबसे पहले साल 2024 में EICMA शो में पेश की गई थी। जो अब जल्द ही भारतीय सड़कों पर रफ्तार पकड़ती नजर आएगी।

Hero Xtreme 250R Design 

बाइक के कुछ स्पाई शॉर्ट्स सामने आए हैं। जिनमें देखा जा सकता है कि यह बाइक काफी आक्रामक डिजाइन में तैयार की गई है। जिसके मुख्य हाइलाइट्स में एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक रियर टायर हगर, रेडिएटर फेयरिंग, स्प्लिट सीट, ट्विन स्पोक एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। बाइक में LED लाइटिंग और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया गया है। जो इसके डिजाइन को और ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। यह बाइक दिखने में केटीएम 200 ड्यूक और केटीएम 125 ड्यूक के डिजाइन से काफी मिलती-जुलती है।

परफॉर्मेंस और माइलेज 

हीरो की यह नई बाइक 250 सीसी क्षमता के लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन से लैस होगी। जो Karizma XMR ब्रांड की 210cc यूनिट से प्रेरित है। इस नए इंजन में दूसरे इंजन के मुकाबले ज्यादा लंबा बोर और ताजा क्रैंककेस देखने को मिलेगा। जो इसकी पावर को 25.15 से सीधे 30 एचपी तक बड़ा देता है। और टॉर्क को 20.4 से 25 Nm तक बढ़ाता है।

बाइक में लगभग 13 से 15 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक मिल सकता है। जो लगभग 29.5 किलोमीटर प्रति लीटर की औसत माइलेज रेंज देगी। जबकि बाइक की टॉप एंड हाई स्पीड 150 से 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।

कितनी होगी कीमत 

हीरो एक्सट्रीम 250आर बाइक की कीमत का खुलासा होना फिलहाल बाकी है मगर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बाइक लगभग 2100 में कीमत में लॉन्च की जाएगी जो तीन वेरिएंट और 5 कलर विकल्प में लॉन्च की जाएगी.

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment