Honda Best Mileage Bikes: होंडा की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स

Honda Best Mileage Bikes: होंडा की बाइक्स अपने आकर्षक डिजाइन और किफायती कीमतों के साथ-साथ बेहतर माइलेज के चलते भी ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर खींचती है। कंपनी के टू व्हीलर पोर्टफोलियो में कई दमदार गाड़ियां मौजूद है। मगर इनमें कुछ ऐसी भी गाड़ियां है। जो दमदार माइलेज रेंज के चलते बाजार में लंबे समय से टिकी हुई है और मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद रही है। आइये जानते हैं होंडा की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स कौन-सी है।

होंडा की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स (Honda Best Mileage Bikes)

होंडा की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक्स की सूची में होंडा शाइन 100, होंडा एसपी 125 और होंडा यूनिकॉर्न को शामिल किया है। जो लंबे समय से बाजार में अपने रुतबें को बरकरार रखते हुए मिडल क्लास ग्राहकों का सहारा बनी हुईं है।

होंडा शाइन 100 बाइक माइलेज और प्राइस

Honda Shine 100 Bike ने कम्यूटर सेगमेंट में धूम मचा रखी है। यह बाइक 97.2 सीसी क्षमता के इंजन से लैस है। जिसकी कीमत मात्र 73,853 एक्स शोरूम है। इस बाइक में लगभग 65 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज मिलता है। जिसके चलते यह बाइक विशेष रूप से मिडिल क्लास लोगों की पहली पसंद बनती है।

honda shine 100

Honda SP 125 | होंडा एसपी 125 बाइक

होंडा एसपी 125 बाइक अपने स्टाइलिश लुक और बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है। जिसमें 124 सीसी क्षमता का दमदार इंजन लगाया गया है। इस बाइक में 64 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज मिलता है। जिसमें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी और एलइडी लाइट्स जैसी आधुनिक फीचर्स की सुविधा भी दी गई है। बाइक की कीमत मात्र 96,614 रुपए से शुरू होती है।

Honda SP 125

Honda SP 160 Bike | होंडा एसपी 160 बाइक माइलेज

Honda Best Mileage Bikes की लिस्ट में शामिल होंडा एसपी 160 बाइक अपने स्पोर्टी लुक और मजबूत बिल्ड क्वालिटी के चलते प्रसिद्ध है। जो माइलेज के मामले में भी किसी से कम नहीं है। बाइक में लगभग 60 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज मिलता है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 1.3 लाख से शुरू होती है।

Honda SP 160 Bike

Honda Unicorn Bike Mileage | होंडा यूनिकॉर्न बाइक माइलेज

होंडा यूनिकॉर्न 160cc सेगमेंट में सबसे खास बाइक है। जो 162.7cc इंजन के साथ तैयार की गई है. इसमें लगभग 50-55 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता। बाइक की कीमत लगभग 82,202 रुपये (एक्स-शोरूम) है। जिस कारण हमने इसे Honda Best Mileage Bikes की लिस्ट में शामिल किया है।

Honda Unicorn
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment