Honda Elevate Black Edition: होंडा एलीवेट के ब्लैक एडिशन की होगी धमाकेदार एंट्री, कर देगी सबकी बोलती बंद

होंडा ने 4 सितंबर 2023 को Honda Elevate Car लॉन्च की थी। जिसे भारतीय ऑटो बाजार में जबरदस्त सफलता मिली है। अब खबरें है कि Honda Elevate Black Edition भी जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है। जिसे 17 से 22 जनवरी तक होने वाले भारत मोबिलिटी 2025 में पेश किया जा सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होना फिलहाल बाकी है। आइये इससे जुड़ी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

कारHonda Elevate
एडिशनBlack Edition
लांच डेट17-22/01/2025
कीमत16.50 लाख

Honda Elevate Black Edition

Honda Elevate Black Edition को भारतीय सड़कों पर रफ्तार पकड़ते हुए स्पॉट किया गया है। हालांकि यह इसके मूल वेरिएंट से कुछ हद तक अलग नजर आती है। इसके आगे के भाग में एलीवेट के नीचे अलग से बैज लगाया गया है। साथ ही एक्सटीरियर डिजाइन में छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। जिसमें इसके पेंट स्कीम और एलॉय व्हील्स को पूरी तरह से ब्लैक कर दिया गया है। कथित तौर पर लांच होने वाली इस एसयूवी के एक्सटीरियर में ब्लैक क्लैडिंग दिया जाएगा। बाकी एक्सटीरियर रेगुलर मॉडल के समान होगा।

पॉवरट्रेन में कोई बदलाव नहीं

Honda Elevate के Black Edition के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया। इसके मूल वेरिएंट में लगाया गया 1.5 लीटर क्षमता का इंजन ही लगाया गया है। जो 121 Ps की शक्ति और 145 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। जिसमें मैनुअल के साथ-साथ CVT ट्रांसमिशन का भी विकल्प दिया जाएगा।

Honda Elevate Black Edition Price

मौजूद होंडा एलीवेट के बेस वेरिएंट की कीमत 11.70 एक्स शोरूम से शुरू होती है। जबकि इसका टॉप वेरिएंट 16.50 लाख तक पहुंचता है। वही इसके ब्लैक एडिशन की कीमत की बात करें तो यह भी रेगुलर वेरिएंट की कीमतों से मामूली अंतर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। जो लॉन्च होते ही हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन और एमजी हेक्टर ब्लैक एडिशन जैसी पहले से मौजूद गाड़ियों से मुकाबला करेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment