भारतीय बाजार में 2025 में आने वाली हाइब्रिड कार का सबको बेसब्री से इंतजार है। धीरे-धीरे ऑटो बाजार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपना आधार बनाता जा रहा है। मगर अभी भी ग्राहकों को इलेक्ट्रिक गाड़ियां पूरी तरह से स्वीकार नहीं है। कम रेंज और कमजोर प्रदर्शन की समस्या लगातार बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां हाइब्रिड कार्स भी लगातार लॉन्च कर रही है। 2025 में भी कई हाइब्रिड गाडियां लांच होने वाली है। आइये इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Hybrid Car launches in India 2025
टोयोटा हायराइडर | 17 लाख |
मारुति ग्रैंड विटारा | 18.5 लाख |
किआ सेल्टोस हाईब्रिड | 15 लाख |
हुंडई टक्सन हाइब्रिड | 30 लाख |
2025 में आने वाली हाइब्रिड कार टोयोटा हायराइडर
टोयोटा हायराइडर कार मौजूदा समय में पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट के साथ बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस 5 सीटर SUV कार की कीमत 13.23 लाख से शुरू होकर टॉप वरियंट 23.65 लाख तक पहुंचती है। जिसका 2025 में 7-सीटर हाइब्रिड मॉडल भी लॉन्च होने वाला है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत संभावित रूप से 17 लाख से शुरू हो सकती है। जो दिसंबर 2025 तक लॉन्च कर दी जाएगी।
इसके साथ ही मारुति और टोयोटा की ज्वाइंट वेंचर कार “मारुति ग्रैंड विटारा” का भी हाइब्रिड मॉडल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। जिसकी अनुमानित कीमत 18.5 लाख एक्स शोरूम बताई जा रही है।
2025 में आने वाली हाइब्रिड कार किआ सेल्टोस
किआ 2025 में अपनी सबसे पॉपुलर सब-कंपैक्ट SUV कार किआ सेल्टोस को हाइब्रिड वर्जन में लाने की योजना के साथ काम कर रही है। सेल्टोस की दूसरी पीडी में पेट्रोल पॉवर ट्रेन (1.2 लीटर और 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन) के साथ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जाएगी। जो 2025 के अंत तक लॉन्च हो सकती है। इसकी अनुमानित कीमत 15 लाख एक्स शोरूम बताई जा रही है।
2025 में आने वाली हाइब्रिड कार हुंडई टक्सन
भारत में सबसे बड़े व्हीकल पोर्टफोलियो के साथ हुंडई ऑटो बाजार में दबदबा बने हुए हैं। हुंडई भी 2025 में हुंडई टक्सन कार का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च करने वाली है। जो 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ शानदार प्रदर्शन और बेहतरीन माइलेज देगी। इसमें एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेक पैनोरमिक सनरूफ और अन्य कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।