Hyundai Venue Car Price in India

Hyundai ने 2024 में फिर एक बार अपडेटिड फीचर्स एंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस Hyundai Venue को मार्केट में उतार दिया है। इस कार में दमदार इंजन, सेफ्टी फीचर्स एवं शानदार लग्जरी इंटीरियर देखने को मिलेगा. वहीं इस कार के आकर्षक लुक के चलते मार्केट में काफी डिमांड है. hyundai की ये कार बजट रेंज में आने के कारण काफी प्रचलित है। चलिए जानते हैं India में Hyundai Venue Car को किस Price पर लांच किया गया है और साथ में नए मॉडल में अन्य क्या फीचर्स दिये गए हैं।

Hyundai Venue Car

दक्षिण कोरियाई मोटर वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने Venue Car को साल 2019 में पहली बार लांच किया था. जिसमे अब एक बार फिर से अपग्रेड कर लांच किया है. ये कार Sport Utility Vehicle की कैटेगरी में आती है. जो एक फाइव सीटर कार है। इसके मार्केट में अब तक लगभग 24 वेरियंट्स लांच किये जा चुके है. यह कार मिडिल क्लास लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली कारों की लिस्ट में शामिल है। इस कार की कीमत को मार्केट में आने वाली अन्य कार के तुलना में काफी कम रखा गया है. Hyundai Venue Car की India में क्या Price होगी इसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

Hyundai Venue Car Price in India

कार के बेस मॉडल ककी अक्स शोरूम प्राइस लगभग 7.94 लाख रूपये से शुरू होती है. जो इसके टॉप मॉडल 13.48 लाख रूपये तक पहुँचती है. कार के 24 वेरियंट्स लांच किये जा चुके है, इनका फीचर्स और सुविधा का आधार पर प्राइस टैग भी अलग-अलग है। ये एक शानदार लग्जरी इंटिरयर वाली कार है. जिसे हर कोई आसानी से खरीद सकता है. इसका इस्तेमाल फॅमिली के साथ ट्रिप या नियमित रूप से ट्रेवल के लिए कर सकते है।

क्या होंगे Hyundai Venue के नये Features

कम्पनी ने इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को 2024 में अपग्रेड कर फिर से री-लांच किया है। इसमें खास फीचर्स में 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, , एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ, पुश स्टार्ट स्टॉप बटन, ड्राइवर एडजेस्टेबल सीट, लेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल हॉल एसिस्ट, रीयर पार्किंग सेंसर, हिल डीसेंट कंट्रोल और ड्राइवर के साथ-साथ पैसेंजर्स की भी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए 6 एयरबैग की शानदार सुविधा देखने को मिलती है।

Hyundai Venue Engine Power

इस कार को पेट्रोल, डीजल और टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्पों के साथ मार्केट में पेश किया गया है. इसमें 1.2 लीटर के के पेट्रोल इंजन को लगाया है, जिससे 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के द्वारा तेज गति के साथ स्मूथ ड्राइव का अनुभव किया जा सकेगा. इसके साथ ही कार में 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी लगाया गया है। जिसमें 7 स्पीड DTC ट्रांसमिशन की बेहतरीन सुविधा मिलती है। साथ ही कार में 1.5 लीटर का डीजल इंजन का अतिरिक्त ऑप्शन भी मिलता है. जो 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

Hyundai Venue Mileage

Hyundai Venue Car Price in India
Image Source: Hyundai Website

जानकारी के लिए बता दे कम्पनी ने इस कार के माइलेज को लेकर दावा किया है कि यह कार 17.5 से 23.4 kmpl तक का माइलेज देती है. इसका डीजल वेरियंट्स 23.4kmpl का शानदार माइलेज देता है। जबकि पेट्रोल वेरियंट्स की बात करे तो ये 17.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी। ओवरआल माइलेज के नजरिये से भी कार काफी बेहतरीन परफॉमेंस देती है. जो अन्य रेगुलर कारों की तुलना में लगभग उनके ही समान माइलेज की पेशकश करती है।

Top Speed

कार की टॉप एंड हाई स्पीड की बात करे तो ये एक कार तेज गति को छूती है. जो लगभग 165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार के लिए सक्षम है. अगर आप दूसरी कारों को देखते है, तो उनकी कीमत भी इस कार से ज्यादा होगी और फिर भी उनकी टॉप स्पीड इसके मुकाबले कम या समान ही मिलती है। कार मार्केट में काफी अच्छी वैल्यू के साथ लिस्टिड है. जिसकी मई 2024 में लगभग 9 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई है।

कस्टमर्स रिव्यू: कार की शानदार डिज़ाइन हर किसी को आकर्षित करती है. जिसकी मार्केट में हमेशा चर्चा होती रहती है. माइलेज को लेकर भी कस्टमर्स को कोई शिकायत नहीं है. परफॉमेंस शानदार होने के साथ-साथ सुरक्षा फीचर्स का भी पर्याप्त ध्यान रखा गया है. जिसने कस्टमर्स का भरोसा जीतने में मदद की है. कार एक बजट रेंज में मिलने के कारण इसे खरीदने के लिए जेब पर ज्यादा लोड नहीं पड़ता। एक लाइन में कहे तो ये कार मार्केट में इतनी कम प्राइस के साथ इतनी शानदार सुविधा और फीचर्स से लैस होना किसी उपलब्धि से कम नहीं है।

KEY Specifications

कार नाम – Hyundai Venue
फ्यूल टाइप – डीजल | पेट्रोल | टर्बो पैट्रोल इंजन
टॉप स्पीड – 165 Kmph
माइलेज – 17.5kmpl
प्राइस – 7.94 Lakhs

निष्कर्ष : इस न्यूज़ आर्टिकल का उद्देश्य Hyundai Venue Car से जुडी जानकारी देश दुनिया तक पहुंचाना है. जिसमे किसी भी प्रकार का प्रचार नहीं किया गया है.। इस लेख का सोर्स गूगल और Official Website है. जिसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो आप हमारी टीम को संपर्क कर सकते है. अथवा लेख यूजफुल लगा तो इसे अपने सोशल मीडिया में और परिवार के साथ भी शेयर कर सकते है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment