ICC Champions Trophy 2025 Latest News : ICC ने हालही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी। यानि भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान जाने की जरूरत नहीं होगी। सभी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत ही आयोजित किए जाएंगे और टीम इंडिया सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने वाली है। इसके साथ ही पाकिस्तान को आईसीसी की ओर से खुशखबरी भी मिली है। आइये इसके बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।
ICC Champions Trophy 2025 Latest News
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आईसीसी ने हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट पर जानकारी अपडेट की है। जिसके मुताबिक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सभी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे और टीम इंडिया सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। बेशक फिलहाल चैंपियनशिप ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। मगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान न भेजने की पुष्टि कर दी है।
आईसीसी ने बताया कि पाकिस्तान और भारत के बीच 2024 से लेकर 2027 तक के सभी मैच हाइब्रिड मॉडल के साथ ही खेले जाएंगे। यह नियम आईसीसी टूर्नामेंट्स के सभी मैचों पर लागू होगा।
न सिर्फ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट बल्कि महिला वर्ल्ड कप 2025 और T20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भी हाइब्रिड मॉडल के तहत ही किया जाएगा। T20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका में होना तय हुआ है।
पाकिस्तान को होस्टिंग राइट्स सौंपे
महिला T20 विश्व कप 2028 का आयोजन भी पाकिस्तान में होना तय हुआ है। हालांकि यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल के जरिए ही होगा। यानी टीम इंडिया अपने मैच पाकिस्तान में खेलने नहीं जाएगी। चाहे फिर टीम इंडिया जीत हासिल करते हुए फाइनल में ही क्यों न पहुंच जाए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पाकिस्तान को होस्टिंग राइट्स सौंप दिए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल फिलहाल जारी नहीं हुआ है। मगर इसकी पुष्टि हो चुकी है, कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल फरवरी या मार्च में होगा।