IND A vs AUS A Test Match Day 1 यहाँ देखें लाइव स्कोर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND A vs AUS A) के बीच चार दिवसीय टेस्ट मैच खेले जाएंगे। आज 31अक्टूबर को दोनों टीमें मैके शहर के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना मैदान में आमने-सामने हो चुकी है। यह पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच 3 नवंबर तक जारी रहेगा। 22 नवंबर से शुरू होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले दोनों ही टीमें चार दिवसीय दो टेस्ट मैच खेलकर अपने चयनकर्ताओं को प्रभावित करने का प्रयास करेगी। आईए इस टेस्ट मैच से जुड़ी खास जानकारी पर नजर डालते हैं। 

IND A vs AUS A

इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए का पहला अनौपचारिक टेस्ट मैच 31 अक्टूबर को सुबह 5:30 बजे शुरू किया जा चुका है। जिसका लाइव टेलीकास्ट क्रिकेट.कॉम और AU या CA लाइव ऐप के जरिए भी क्रिकेट का लुफ्त उठाया जा सकता है। यह मैच बंद स्टेडियम में किया जा रहा है। जहां दर्शकों को जाने की अनुमति नहीं है। साथ ही ब्रॉडकास्टर को भी मैच से दूर ही रखा गया है। ऐसे में यह मैच लाइव देखने का एकमात्र विकल्प है।

IND A के 2 खिलाड़ी भारतीय टेस्ट टीम में शामिल

इंडिया ए के स्क्वॉड में दो खिलाड़ी और शामिल हुए हैं। जिन्होंने शुक्रवार को घोषित हुई 18 खिलाड़ियों की टीम में जगह हासिल की है। जिनमें बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी का नाम शामिल है। दोनों ही खिलाड़ी अब तक टेस्ट स्तर के मैचों से दूर रहे हैं। लेकिन यह दोनों खिलाड़ी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान मैदान में उतर सकते हैं।

इस चार दिवसीय सीरीज में रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते अनुपस्थित रहेंगे। जिनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया गया है. दूसरी और मेहमान टीम को अपने टॉप 7 के अलावा एक और तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ती है, तो नीतीश कुमार रेड्डी को साथ लिया गया है।

IND A vs AUS A टीमें

ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी मैकस्वीनी कर रहे है. इनके अलावा स्कॉट बोलैंड, ओली डेविस, सैम कोंस्टास, जॉर्डन बकिंघम, कूपर कोनोली, जिमी पियरसन, फर्गस ओ’नील,  ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, माइकल नेसर, टॉड मर्फी, कोरी रोचिचियोली, मार्कस हैरिस, ब्यू वेबस्टर, नाथन मैकएंड्रू और जोश फिलिप मैदान में उतरें है. 

दूसरी और भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड कर रहे हैं। इनके अलावा टीम में अभिमन्यु इस्मरण उपकप्तान के रूप में मैदान में उतरेंगे। साथ ही साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश कुमार रेड्डी, इशान किशन (विकेटकीपर) बाबा इंदरजीत, मुकेश कुमार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), यश दयाल, खलील अहमद, नवदीप सैनी, तनुष कोटियान और मानव सुतार मैदान में उतरेंगे।

टेस्ट मैचों का शेड्यूल

चार दिवसीय दो टेस्ट मैचों का पहला टेस्ट मैच 31 अक्टूबर से 3 अक्टूबर और दूसरा मैच 7 नवंबर से 10 नवंबर को खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच मैके शहर के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना मैदान में भारतीय समय अनुसार सुबह 5:30 बजे शुरू हो चुका है। जबकि दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

मैच संख्या कब खेला जायेगा मैदान पहला टेस्ट मैच 
पहला टेस्ट मैच 31 अक्टूबर से 03 नवंबर मैके शहर के ग्रेट बैरियर रीफ एरिनादोनों मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे शुरू होंगे। 

दूसरा टेस्ट मैच 07 नवंबर से 10 नवंबरमेलबर्न शहर के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

IND A vs AUS A Highlights 

टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 107 रन बना लिए हैं। जबकि आस्ट्रेलिया ने 14.3 ओवर खेलकर तीन विकेट होकर 33 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ए को बराबरी के लिए अभी 74 रनों की और बढ़त करनी होगी। यह मैच काफी दिलचस्प होता जा रहा है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment