IND U19 Asia Cup Highlights: क्या पाकिस्तान से मिली शिकस्त की भरपाई जापान को हराकर कर पायेगी टीम इंडिया

IND U19 Asia Cup Highlights अंडर-19 एशिया कप का पहला मैच टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। जिसमें टीम इंडिया की हार हुई। मगर 2 दिन बाद ही टीम इंडिया ने जबरदस्त पलटवार करते हुए जापान के खिलाप 339 रनों के लक्ष्य देकर धुंआधार पारी खेली है। मैच के दौरान टीम की कप्तानी मोहम्मद अमान के हाथों में है। जिन्होंने जबरदस्त शतकीय पारी खेली है। उनके बल्ले की धार के आगे जापान के बॉलर्स फीके पड़ गए। खबर लिखें जाने तक जापान टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतर चुकी है। आइए IND U19 Asia Cup Highlights जानते हैं.

IND U19 Asia Cup Highlights

2 दिन पहले ही अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। एशिया कप का खिताब जीतने मैदान में उतरी टीम इंडिया को पहले ही मैच में जबरदस्त झटका लगा। पाकिस्तान ने 7 विकेट गवाकर 281 बनाए थे। जबकि टीम इंडिया 238 रनों पर ही ढेर हो गई थी। मगर अब टीम इंडिया इस हार से उबरने में कामयाब रही। दूसरी ओर जापान को भी यूएई के खिलाफ कड़ी टक्कर मिली थी।

अब दोनों टीमों (इंडिया और जापान) के बीच आज मैच हुआ है। जिसमें टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 339 रनों का स्कोर खड़ा किया है। यह स्कोर टूर्नामेंट का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी है। जापान को जीतने के लिए 340 रन बनाने होंगे। टीम इंडिया की कमान मोहम्मद अमान के हाथों में है। जबकि जापान की ओर से टीम की कप्तानी कोजी अबे कर रहे हैं।

टीम इंडिया ने मैच की जबरदस्त शुरुआत की। 10 ओवर खेलने के बाद तक सिर्फ एक विकेट गिरा और 74 रन बनाए। टीम इंडिया के ओपनर वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे रहे। जिन्होंने क्रमशः 23 और 84 रन बनाएं हैं।

दूसरा विकेट गिरने के बाद कप्तान मोहम्मद अमान ने 81 रनों के स्कोर के साथ मैदान में कदम रखा और आयुष म्हात्रे के साथ 58 रन, जबकि KP कार्तिकेय के साथ 103 रनों की जबरदस्त पारी खेली। इसके बाद कार्तिकेय का विकेट गिरा। बाद तक निखिल कुमार ने 12 रन, हरिवंश सिंह ने 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवाया। मगर कप्तान मोहम्मद अमान पारी के आखिरी छोर तक मैदान में डटे रहे। पारी के अंत में हार्दिक राज का अच्छा सपोर्ट मिला और दोनों ने महज 24 गेंद में ही 50 का रन धुन दिए। इसके बाद टीम इंडिया का स्कोर अंतिम रूप से 339 पर पहुंचा। अब जीत दर्ज करने के लिए जापान को 340 रन बनाने का लक्ष्य मिला है।

जापान ने मजबूती के साथ शुरुआत की

टीम इंडिया से मिले 340 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए जापान बड़ी सावधानी के साथ अपने खिलाड़ियों को मैदान में उतार रही है। जिसने सबसे पहले ह्यूगो केली और निहार परमार (ओपनर्स) को मैदान में उतारा है. जापान ने काफी शानदार तरीके से मैच की शुरुआत की है. जिसके 2 बजाकर 50 मिनिट तक 4 ओवर पुरे हो चुके है. जबकि टीम को फ़िलहाल किसी खिलाडी का नुकसान नहीं हुआ है. टीम का स्कोर 18 हुआ है. 

India U19 Asia Cup Playing 11

कोजी हार्डग्रेव अबे (कप्तान): काजुमा काटो-स्टैफोर्ड, निहार परमार, ह्यूगो केली, चार्ल्स हिंज, टिमोथी मूर, डैनियल पैंकहर्स्ट, किफर यामामोटो-लेक, आरव तिवारी, मैक्स योनेकावा लिन और  आदित्य फड़के टीम में शामिल है. 

मोहम्मद अमान (कप्तान): आयुष म्हात्रे, आंद्रे सिद्दार्थ सी, केपी कार्तिकेय, वैभव सूर्यवंशी, निखिल कुमार, हार्दिक राज,हरवंश सिंह, समर्थ नागराज, युधाजीत गुहा और चेतन शर्मा टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में शामिल है.

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment