बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों कि सीरीज का आज तीसरा मैच खेला जा रहा है। 14 दिसंबर को भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का यह मैच ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित ब्रिस बेन स्थित “द गाबा” में आयोजित किया जा रहा है। मैच की शुरुआत हो चुकी है। मगर कुछ ओवर खेलने के बाद ही बारिश के कारण मैच में खलल पड़ा है। लंच समय के दौरान बारिश आने के कारण मैच में विराम है। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से जुड़ी पल-पल की खबरें आप यहां पढ़ सकते हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 3rd मैच
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1-1 बराबरी के साथ है। अब तीसरा मैच ब्रिस बेन के गाबा में खेला जा रहा है। टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा जबकि मेजबान टीम की कप्तानी पैट कमिंग के हाथों में है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में पहुंची। जिसके फिलहाल उस्मान ख्वाजा और मेकस्विनी मैदान में डटे हुए हैं। टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 28 रनों पर पहुंच गया है. मगर दूसरी बार बारिश आने और लंच का समय होने के कारण खेल को विराम दिया गया है।
पिछले मुकाबले में निराशाजनक शुरुआत के बाद आस्ट्रेलिया ने दमदार वापसी की है। मिशेल स्टार्क ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाजों को कड़ी शिकस्त दी। अकेले मिशेल ने 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को तगड़ा झटका दिया था। जबकि ट्रैविस हेड ने शतकीय पारी खेलते हुए मेजबान टीम को मजबूती दी और खेल को अपने पक्ष में कर लिया। दूसरी ओर कप्तान कमिंग ने भी पांच विकेट लेकर अपनी जीत पक्की कर ली थी। दूसरे मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त आक्रामक मुकाबला देखने को मिला। जिसमें मेजबान टीम की जीत हुई। जबकि पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत हासिल की। अब दोनों टीमें 1-1 स्कोर के साथ खेल रही है।
IND vs AUS 3rd Test Live Score | भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट्स
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार सुबह 5: 50 पर हुई।
- टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करना चुना है।
- मेजबान टीम के ओपनर के रूप में उस्मान ख्वाजा और मेकस्विनी ने मैदान में कदम रखा है। जबकि टीम इंडिया की ओर से बुमराह ने गेंदबाजी शुरू की।
- उस्मान ख्वाजा ने 11वीं गेंद खेलते हुए पहला रन बनाया है। जबकि 22 गंदे खेल कर 13 रन (कुल 28 रन) और नाथन मेकस्विनी ने 8 गेंद में 1 रन (4 रन) बनाया है।
- छठवां ओवर खेलने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19/0 रहा। मगर बारिश के कारण मैच रोक दिया गया।
- लंच के समय के बाद बारिश भी थमी और मौसम खेल शुरू करने लायक है।
- बारिश के बाद सिराज ने अपना ओवर पूरा किया है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 23/0 (6) है।
- 9 बजे तक मेजबान टीम के 13.2 और पूरे हो चुके हैं। अब तक की टीम का कोई विकेट नहीं गिरा और 28 रन हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन मैकस्वीनी,स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप।