IND vs AUS 4th Match Day 5 Highlights: यशस्वी जायसवाल और ऋषभ ने जड़ा अर्द्धशतक, KL नहीं खोल पाये खाता 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आज चौथे मैच का डे 5 खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया ने पिछले सभी टेस्ट मैचों के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है। यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने साझेदारी में अर्धशतक लगाते हुए टीम इंडिया को मजबूती दी है। हालांकि अभी भी टीम इंडिया अपने लक्ष्य से काफी दूर है।

IND vs AUS 4th Match Day 5 Highlights

शुक्रवार को चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 474 ने बनाकर टीम इंडिया को 475 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 369 रन बनाते हुए पारी समाप्त की। अब सोमवार को आज चौथे मैच का आखिरी दिन खेला जा रहा है। जिसमें आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 341 रनों का लक्ष्य दिया है। 

341 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी टीम इंडिया ने धीमी गति के साथ पारी की शुरुआत की है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने ओपनर के रूप में मैदान में कदम रखा। नई गेंद होने के चलते गेंद स्विंग और सिम दोनों ही तरह का व्यवहार कर रही है। मगर बल्लेबाजों ने ध्यानपूर्वक खेलते हुए कोई खराब शॉट नहीं लगाया। पहले 12 ओवर खेलने तक बिना कोई नुकसान के टीम इंडिया ने 20 रन बनाए।

टीम इंडिया के पहले विकेट के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा मैदान से बाहर हुए हैं। इस दौरान टीम इंडिया का कुल स्कोर 25 रनों का है। कप्तान को मिशेल मार्श ने कैच करके आउट किया है।

टीम इंडिया को डबल झटका

17वें ओवर में मेजबान टीम के कप्तान पेट ने रोहित शर्मा और केएल राहुल दोनों का विकेट लेकर टीम इंडिया को डबल अटैक दिया है। रोहित शर्मा को मिचेल मार्श के हाथों आउट कराया है। जिन्होंने 40 गेंद में 9 रन बनाए हैं। दूसरी ओर केएल राहुल का विकेट ख्वाजा ने लिया है। राहुल केएल राहुल 0 रनों पर मैदान से बाहर हुए हैं।

लंच ब्रेक के बाद टीम इंडिया ने खेल को सावधानी पूर्वक आगे बढ़ाया है। जिसमें यशस्वी जायसवाल ने ऋषभ पंत की साझेदारी में 53 रन बनाएं। इस दौरान टीम इंडिया ने तीन विकेट का नुकसान कराते हुए कुल 86 रन बनाए हैं।

ऋषभ पंत और यशस्वी की साझेदारी 88 रन होने पर ट्रेविस हेड ने ऋषभ पंत का विकेट मिचेल के हाथों कराया। वह 104 गेंद पर कुल 30 रन बनाने में सफल रहे।

टीम इंडिया पर मंडरा रहा है हार का खतरा

अब तक टीम इंडिया का कुल स्कोर 132 रन और 6 विकेट का नुकसान है। टीम इंडिया को जीत के लिए 27 ओवर में 208 का लक्ष्य लेकर खेलना चाहिए। पंत के मैदान से बाहर होने के बाद रवींद्र जडेजा ने यशस्वी के साथ जोड़ी जमाई है। 

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment