Ind Vs Nz Test Match 2 Day 1 Ground Report

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड (Ind vs Nz) के बीच आज दूसरा टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होगा।  Ind vs Nz सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम को हार का सामना करना पड़ा। जबकि न्यूजीलैंड टीम ने 8 विकेट के साथ जीत का जश्न मनाया। अब दूसरे टेस्ट मैच में भारत जीत हासिल करते हुए बराबरी में आना चाहेगी। आईए इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड दे 2 टेस्ट सीरीज की पिच रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

Ind And Nz Match Highlights

  • भारत और न्यूजीलैंड का यह पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला है। 
  • 9:00 दोनों टीमों के कप्तानों के साथ टॉस उछाला जाएगा। 
  • 9:30 बजे मैदान में पहली गेंद डाली जाएगी। 

Ind Vs Nz Test Match 2 Day 1

भारत और न्यूजीलैंड ( ind vs Nz) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। तीन टेस्ट मैचों कि इस सीरीज में भारत 0-1 से पीछे चल रही है। ऐसे में रोहित शर्मा और उनकी टीम का प्रयास रहेगा कि वह इस दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करके एक-एक की बराबरी करें। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम बड़े शर्मनाक तरीके से केवल 46 रन बनाकर ही ढेर हो गई। दूसरे टेस्ट मैच का टॉस सुबह 9:00 बजे उछाला जाएगा।

भारतीय क्रिकेट टीम एक बार पहले ही कीवी की तेज गेंदबाजी का सामना कर चुकी है। अब दूसरे मैच में फैंस को स्पिनर अपना दम दिखाने वाले हैं। भारत और न्यूजीलैंड का यह मैच काफी दिलचस्प होगा। रिपोर्ट के मुताबिक आज पुणे का मौसम काफी साफ और खिली धूप मिजाज का रहेगा। यानी भारत और न्यूजीलैंड के इस दूसरे टेस्ट मैच का मजा खराब होने की कोई संभावना नहीं है। मैच को लेकर दर्शन काफी उत्सुक होकर बैठे हैं। अब तक पुणे के इस स्टेडियम में केवल दो बार टेस्ट मैच खेल हुए हैं। जिसका सबसे बड़ा रिकॉर्ड 5 विकेट पर 601 रनों का है।

India and New Zealand Test Squads

दोनों ही क्रिकेट टीमों के दिग्गज प्लेयर अपने कप्तान के साथ मैदान में उतरने वाले हैं।

न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी टॉम लाथम द्वारा की जा रही है इसके अलावा केन विलियमसन, डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, मिचेल ब्रेसवेल, टॉम ब्लंडेल, जैकब डफी, विलियम ओ राउरकी, टिम साउदी, ऐजाज पटेल, मैट हेनरी, विल यंग, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल और मिचेल सेंटनर दम दिखाने वाले है। 

India VS New Zealand मैच में आज खेलने वाली भारतीय टीम के नाम

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम में की कप्तानी “रोहित शर्मा” द्वारा की जा रही है. इसके अलावा टीम में विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, ऋषभ पंत, आकाश दीप, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल का नाम शामिल है।

भारत के लिए जीत जरूरी

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टेस्ट मैच के दौरान 8 विकेट गवां दिए थे। और मात्र 46 रनों पर पूरी टीम ढेर हुई। ऐसे में यह दूसरा मुकाबला जीतना भारत के लिए काफी जरूरी माना जा रहा है। जिसमें जीत दर्ज करते हुए क्रिकेट टीम सीरीज में अपनी जगह बरकरार रखना चाहेगी। अगर भारतीय टीम यह टेस्ट हार जाती है, तो वह सीरीज में बने रहना का अवसर भी गवां देगी। इसके साथ ही आईसीसी स्टेट चैंपियन फाइनल में जगह बनाने में भी भारतीय टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।

भारत और न्यूजलैंड मैचों का इतिहास

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए अब तक के टेस्ट मैचों के परिणाम पर नजर डालें तो दोनों टीमों के बीच अब तक 63 मुकाबले हुए हैं। जिनमें से भारतीय क्रिकेट टीम ने 22 मुकाबले जीतें है। जबकि 14 मुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत मिली है। और 27 मुकाबलों का परिणाम ड्रॉ रहा।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment