IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 में सूर्यकुमार की कप्तानी में उतरेंगे ये खिलाड़ी, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के साथ T20 मैच खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। दोनों टीमें आज 8 नवंबर 2024 को डरबन के मैदान में आमने-सामने होने वाली है। टीम इंडिया इस मैच में जीत हासिल करके 1-0 की बढ़त करना चाहेगी। जिसके लिए टीम ने पूरी कूटनीति के साथ अपने प्लेइंग 11 की फौज तैयार कर ली है। आईए जानते हैं इंडिया और साउथ अफ्रीका के इस मैच में दोनों टीमों के प्लेइंग 11 में कौन-कौन शामिल है? और मैच से जुड़ी खास जानकारी। 

IND vs SA 1st T20

साउथ अफ्रीका और इंडिया क्रिकेट टीम के बीच 4 T20 मैचों की सीरीज होने वाली है। जिसका पहला मैच आज होने जा रहा है। टीम इंडिया साउथ अफ्रीका की जमीन पर विजय परचम लहराने के लिए कमर कर चुकी है। युवा खिलाड़ियों से सजी टीम का नेतृत्व सूर्यकुमार यादव करेंगे। सूर्या की कप्तानी में भारत vs बंगलादेश T20 सीरीज में 3-0 के साथ जीत का ताज पहना है। अब यह देखना बाकी है कि सूर्यकुमार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम का नेतृत्व किस तरह करते हैं।

IND vs SA 1st T20 Opener

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 मैच में संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज में दोनों ने जबरदस्त ओपनिंग के साथ मैच की शुरुआत की थी। साथ ही संजू सैमसन ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए शतक भी लगाया। ऐसे में काफी हद तक संभावना है कि दोनों ओपनर के तौर पर SA के खिलाफ मैदान में कदम रखेंगे।

सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर मैदान में कदम रख सकते हैं। वह किसी भी कोने में स्ट्रोक लगाने के लिए जाने जाते हैं।

मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा

लंबे समय के बाद तिलक वर्मा की T20 टीम में वापसी हुई है। वह सूर्यकुमार यादव के साथ मिस्टर डिपेंडेबल के रूप में मिडिल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं। उन्होंने अपना आखिरी T20 मैच जनवरी 2024 में खेला था। इनके साथ हार्दिक पांड्या भी मिडिल ऑर्डर में होंगे। 

फिनिशिंग में अक्षर पटेल और रिंकू सिंह बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। दोनों की जोड़ी में जबरदस्त तालमेल बैठता है।

इन गेंदबाजों पर टीका है भरोसा

टीम इंडिया में अक्षर पटेल के साथ-साथ दूसरे स्पिनर के तौर पर वरुण चक्रवर्ती को देखा जा सकता है। साथ ही संभावना है कि रवि बिश्नोई को भी स्पिनर के तौर पर मौका मिलेगा। पेसर्स के तौर पर आवेश खान और अर्शद दीप सिंह खेलते नजर आ सकते हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पास 3 स्पिनर और गेंदबाजी में 3 पेस विकल्प के रूप में होंगे।

IND vs South Africa T20 Playing 11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन,अभिषेक शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह मैदान में उतरेंगे।

साउथ अफ्रीका- एडन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेल्टन, हेनरिक क्लासेन, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, केशव महाराज,ट्रिस्टन स्टब्स, गेराल्ड कोएट्जी, ओटनील बार्टमन, मार्को यानसेन, पेट्रिक क्रूगर टीम इंडिया के खिलाप खेलेंगे। 

साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच पहला टी-20 मैच आज रात भारतीय समय अनुसार 8:30 बजे डरबन स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसका जिओ सिनेमा पर नि:शुल्क लुफ्त उठा सकते हैं। इसके अलावा स्पोर्ट्स 18 पर भी लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 10 नवंबर रात 7:30 बजे गकबेर्हा स्टेडियम में, तीसरा टेस्ट मैच 13 नवंबर रात 8:30 बजे सेंचुरियन स्टेडियम में, चौथा और आखिरी T20 इंटरनेशनल मैच 15 नवंबर को रात 9:30 बजे जोहान्सबर्ग स्टेडियम में खेला जाएगा. जिसके लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस में भी तगड़ा उत्साह नजर आ रहा है

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment