IND vs SA 2nd T20I Match: रात साढ़े 7 बजे होगा दूसरा मुकाबला, जानें कैसा रहेगा खेल और मौसम

इंडिया क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका के बीच 4 T20 मैचों का दूसरा मैच आज 10 नवंबर को होने वाला है। पहले टी20I मैच में इंडिया ने जबरदस्त शतक पारी खेलते हुए जीत मुकम्मल की है। अब दूसरे मैच में मेजबान टीम पूरी कूटनीति के साथ मैदान में उतरेगी और 1-1 की बढ़त के लिए खेलेगी। दूसरा T20 मैच काफी रोमांचक होने वाला है। आईए इस मैच से जुड़ी खास खबरें जानते हैं।

IND vs SA 2nd T20 Highlights

  • IND vs SA दूसरा टी20 मैच 10 नवंबर रात 7:30 बजे.
  • सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में आमने-सामने होगी टीमें।
  • साउथ अफ्रीका 1-1 का लक्ष्य रखकर उतरेगी मैदान में

IND vs SA 2nd T20

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20 इंटरनेशनल मैच आज 10 नवंबर को रात 7:30 बजे सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में होने वाला है। यह मैच मेजबान टीम के लिए काफी खास रहने वाला है। जिसमें वह जीतने के लिए पूरा दमखम लगाने वाली है। और 1-1 की बढ़त के साथ यह पारी समाप्त करना चाहेगी। दूसरी ओर टीम इंडिया भी T20 इंटरनेशनल में अपनी जीत पक्की करने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। यह मैदान (सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम) दोनों ही टीमों को काफी अलग अनुभव देने वाला है।

IND vs SA 2nd T20 Ground Report

सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम काफी संतुलित पिच है। यहां का नियम है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करती है। यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है। साथ ही स्पिन गेंदबाजी के लिए भी यह पिच काफी बेहतर माना जाता है। 

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका इस ग्राउंड में अब तक कुल 27 मैच खेल चुकी है। जिसमें से टीम इंडिया ने कुल 15 मुकाबले जीते हैं। जबकि साउथ अफ्रीका के नाम 11 मैचों में जीत दर्ज की गई है। वहीं एक मैच का परिणाम ड्रॉ रहा। यानी इस मैदान में टीम इंडिया का पलड़ा पहले से ही भारी नजर आ रहा है। यह पिच टीम इंडिया के लिए काफी बेहतर है। और दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को इस मैदान में खेलने का  अच्छा अनुभव भी है। अब यह देखना बाकी है कि इस मैदान में T20 के दूसरे मैच में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहेगा।

बदल सकता है मौसम का मिजाज

पहले T20 इंटरनेशनल मैच के दौरान संभावना जताई गई थी की बारिश हो सकती है। मगर खुशनसीबी से ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालांकि दूसरे T20 इंटरनेशनल मैच के दौरान सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम के क्षेत्र में बरसात की संभावना बनती नजर आ रही है। इसके साथ ही आंधी-तूफान के आने से भी खेल का स्वाद बिगाड़ सकता है। ऐसा मौसम विभाग की ओर से रिपोर्ट दी गई है।

दोनों टीमों के प्लेइंग 11 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस दूसरे रोमांचक मुकाबले के लिए दोनों टीमों के प्लेइंग 11 अपनी रणनीति के साथ मैदान में उतरने वाले हैं। टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में कुछ खास बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। मगर दक्षिण अफ्रीका के प्लेइंग 11 में कुछ खिलाड़ियों की बदली हो सकती है। जिनका T20 इंटरनेशनल पहले मैच में प्रदर्शन खराब था। उनको मेजबान टीम संभावित रूप से बदलने की कोशिश करेगी।

पहले मैच में दोनों टीमों का प्रदर्शन

पहले T20 इंटरनेशनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 202 रन बनाकर मेजबान टीम को 203 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके लिए टीम इंडिया ने कुल 20 ओवर खेले थे। और 8 विकेट गवाए थे। इसके जवाब में मेजबान टीम ने कुल 17.5 ओवर पूरे खेलकर केवल 141 रन बनाए हैं। इसके बाद उन्हें 61 रनों के साथ हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया की जीत का श्रेय संजू सैमसन को जाता है। जिन्होंने जबर्दस्त बल्लेबाजी के साथ लगभग 50 गेंद में ही शतक ठोक डाला।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment