IND W vs SA W U19 T20 भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच खेले गए अंडर-19 टी20 विश्व कप फाइनल में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान कायला रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। लेकिन उनकी टीम 82 रन पर ढेर हो गई। भारतीय टीम ने निकी प्रसाद की कप्तानी ने 11.2 ओवर और एक विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर जीत का जश्न मनाया है.
IND W vs SA W U19 T20
दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। साउथ अफ्रीका में पांच में से 4 मैच जीते थे। जबकि एक मैच बारिश की वजह से रोक दिया गया था। दूसरी ओर टीम इंडिया को टूर्नामेंट के पांचों मैचों में जीत मिली। सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई थी। बता दें, टीम इंडिया दूसरी बार महिला अंडर-19 T20 विश्व कप का खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरी थी। जिसमें टीम इंडिया को सफलता भी मिली।
साउथ अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन
साउथ अफ्रीका की महिला अंडर-19 टीम के लिए फाइनल मुकाबला निराशाजनक साबित हुआ। कप्तान कायला रेनेके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी टीम 82 रन पर ढेर हो गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही, और सिमोन लॉरेन्स सहित अन्य 3 खिलाडी तो बिना खाता खोले आउट हो गईं। जेम्मा बोथा (16) और मिएक वान वूर्स्ट (23) ने कुछ योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज टीम इंडिया के खिलाप संघर्ष करती रहीं। साउथ अफ्रीका की टीम के बल्लेबाज दबाव में आकर लगातार गलतियां करते रहे, जिससे उन्हें बड़ा स्कोर खड़ा करने का मौका नहीं मिल पाया।
भारतीय महिला टीम का प्रदर्शन (IND W vs SA W Winner)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जांबाज खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से मैदान को और ज्यादा रोमांचक बना दिया। टीम इंडिया की बेहतरीन गेंदबाज गोंगाड़ी त्रिशा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लेकर तगड़ी सुर्खियां बटोरी। जबकि आयुषी शुक्ला और वैष्णवी शर्मा ने दो-दो विकेट लेकर मेजबान टीम को 82 रन पर ही सिमेटकर कर रख दिया। भारतीय खिलाड़ियों में तगड़ा आत्मविश्वास और संयम देखने को मिला। बल्लेबाजी में भी गोंगाड़ी त्रिशा ने नाबाद रहते हुए 42 रन बनाए। टीम इंडिया ने केवल 11.2 ओवर खेल कर जीत अपने नाम कर ली।