IND vs NZ 2nd Odi: दूसरे टी-20 में भारत की धमाकेदार जीत, टूट गया पकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड

By: khabardaari.com

Last Update: January 24, 2026 5:27 AM

india vs new zealand 2nd odi match summary in hindi
Join
Follow Us

India vs New Zealand 2nd odi match summary in hindi: रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 209 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। जवाब में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया। भारत ने महज 15.2 ओवर में ही लक्ष्य का पीछा कर शानदार जीत दर्ज की। इस दौरान ईशान किशन ने 32 गेंदों पर 76 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया। अपनी शानदार बल्लेबाज़ी के लिए ईशान किशन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

भारत ने सबसे तेज़ 200+ चेज कर रचा इतिहास

न्यूजीलैंड के खिलाफ 209 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने में भारतीय टीम को सिर्फ 15.2 ओवर लगे, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। ओवरों के हिसाब से यह टी20I में अब तक का तीसरा सबसे तेज 200+ रन का सफल चेज़ दर्ज किया गया। खास बात यह रही कि किसी फुल-मेंबर टीम द्वारा किया गया यह अब तक का सबसे तेज़ रन चेज़ है।

इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ भारत ने पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इससे पहले पाकिस्तान ने पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 ओवर में 205 रनों का लक्ष्य हासिल किया था, जो लंबे समय तक सबसे तेज़ चेज़ के रूप में दर्ज था। लेकिन रायपुर में भारत की आक्रामक बल्लेबाज़ी ने उस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया और टी20 क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ दिया।

ईशान किशन का रिकॉर्ड-ब्रेकिंग अर्धशतक

सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड अब ईशान किशन के नाम दर्ज हो गया है। ईशान ने महज़ 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की। इससे पहले यह रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम था, जिन्होंने नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी।

ईशान किशन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पावरप्ले के दौरान भारत के लिए एक नया कीर्तिमान रच दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ईशान किशन ने पावरप्ले के छह ओवरों में 56 रन बनाकर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले रोहित शर्मा ने साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पावरप्ले में 51 रन बनाए थे।

इस शानदार प्रदर्शन के साथ ईशान किशन पावरप्ले में भारत के लिए दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। इस सूची में पहले स्थान पर अभिषेक शर्मा मौजूद हैं, जिन्होंने साल 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ पावरप्ले में 58 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

पावरप्ले (T20I) में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

58 रन – अभिषेक शर्मा vs इंग्लैंड (2025)
56 रन – ईशान किशन vs न्यूजीलैंड (2026)*
53 रन – यशस्वी जायसवाल vs ऑस्ट्रेलिया (2023)
52 रन – अभिषेक शर्मा vs श्रीलंका (2025)
51 रन – रोहित शर्मा vs ऑस्ट्रेलिया (2024)
50 रन – रोहित शर्मा vs न्यूजीलैंड (2020)
50 रन – केएल राहुल vs स्कॉटलैंड (2021)

कमबैक हो तो ईशान किशन जैसा

टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी ने सभी को चौंका दिया था। दरअसल, वह दो साल से भी अधिक समय तक भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे और टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड को लेकर उनके नाम पर किसी तरह की कोई चर्चा नहीं थी। ऐसे में उनकी अचानक वापसी कई लोगों के लिए हैरान करने वाली रही।

हालांकि, ईशान किशन ने घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बनाकर टीम इंडिया के दरवाज़े पर जोरदार दस्तक दी और सीधे वर्ल्ड कप स्क्वॉड में अपनी जगह पक्की की। ईशान ने अपनी बेहतरीन घरेलू फॉर्म को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी बरकरार रखा। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में उन्होंने 76 रनों की विस्फोटक पारी खेली और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

14 महीने बाद सूर्या ने दिखाई असली चमक

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 महीने और 23 पारियों के सूखे को खत्म करते हुए अपनी पहली टी20 इंटरनेशनल फिफ्टी जड़ दी।
फॉर्म पर उठ रहे तमाम सवालों का जवाब सूर्या ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में, धुआंधार बल्लेबाज़ी से दिया। मिस्टर 360 की अपनी पहचान को बरकरार रखते हुए सूर्यकुमार यादव ने महज़ 23 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इसके बाद भी उनका तूफान थमा नहीं और उन्होंने न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों पर चौतरफा प्रहार जारी रखा।

अंत में सूर्या 37 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाकर लौटे, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनकी इस विस्फोटक पारी के दम पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। रायपुर की इस पारी के साथ सूर्यकुमार यादव ने न सिर्फ अपनी फॉर्म में वापसी का ऐलान किया, बल्कि आलोचकों को भी करारा जवाब दे दिया।