आज गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है और आज की जीत के साथ न सिर्फ क्लीन स्वीप करेगी, बल्कि 2024 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद लगातार पांचवीं द्विपक्षीय टी-20 सीरीज जीत का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लेगी। इससे पहले भारत ने जिम्बाब्वे, श्रीलंका, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीती हैं।
न्यूजीलैंड की टीम, जो मिचेल सैंटनर की कप्तानी में खेल रही है, इंडिया में अपनी पहली टी-20 सीरीज जीत की तलाश में है, लेकिन पिछले 14 सालों से यह सपना अधूरा है। मैच शाम 7 बजे शुरू होगा और फैंस को हाई-स्कोरिंग थ्रिलर की उम्मीद है। भारतीय टीम की बैटिंग डेप्थ और बॉलिंग वैरायटी ने न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है, जबकि कीवी टीम को अपनी कमजोरियों पर काबू पाना होगा। यह मैच न सिर्फ सीरीज का फैसला करेगा, बल्कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से भी महत्वपूर्ण है।
Ind Vs NZ टी-20 सीरीज का रीकैप
सीरीज का रीकैप देखें तो पहला मैच नागपुर में खेला गया, जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। अभिषेक शर्मा की 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी (35 गेंदों में 8 छक्के) ने सुर्खियां बटोरीं। न्यूजीलैंड 190/7 पर सिमट गई, जिसमें ग्लेन फिलिप्स ने 78 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती की बॉलिंग ने कीवी बल्लेबाजों को बांधे रखा, और भारत ने 48 रनों से जीत दर्ज की।
दूसरा मैच रायपुर में हुआ, जहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी कर 208/6 बनाए। रचिन रवींद्र (44) और सैंटनर (47*) ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने मिडिल ओवर्स में कंट्रोल बनाए रखा। जवाब में भारत ने महज 15.2 ओवर्स में 209/3 का लक्ष्य हासिल कर लिया। इशान किशन की 32 गेंदों में 76 रनों की रिकॉर्ड ब्रेकिंग विस्फोटक पारी और सूर्यकुमार यादव की 37 गेंदों में 82 रनों ने मैच को एकतरफा बना दिया। शिवम दुबे ने 36* रन और विकेट्स लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया।
कुल मिलाकर, भारतीय बैटिंग की डेप्थ टॉप से लोअर ऑर्डर तक और बॉलिंग की पेस और स्पिन ने न्यूजीलैंड को हर डिपार्टमेन्ट में पछाड़ा है। कीवी टीम की मुख्य समस्या स्टार्ट्स को बड़े स्कोर में बदलने में रही, साथ ही उनके गेंदबाज महंगे साबित हुए, जैसे जैकब डफी को छोड़कर बाकी सभी ने 10+ की इकोनॉमी दी।
की प्लेयर्स और टीम एनालिसिस
की प्लेयर्स की बात करें तो भारत के लिए इशान किशन कमबैक में आक्रामक फॉर्म में हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव अपनी 360-डिग्री बैटिंग से चमक रहे हैं। अभिषेक शर्मा की पावर हिटिंग और शिवम दुबे का ऑलराउंड योगदान टीम की ताकत है। हालांकि, संजू सैमसन को कंसिस्टेंसी दिखानी होगी, जो पिछले दो मैचों में सिर्फ 16 रन बना सके। बॉलिंग में बुमराह की संभावित वापसी, हर्षित राणा या अर्शदीप की पेस, और कुलदीप यादव या अक्षर पटेल की स्पिन घातक साबित हो सकती है।
न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स को बड़े स्कोर बनाने होंगे, जबकि सैंटनर कप्तान के रूप में लीड करेंगे। संभावित बदलाव में लॉकी फर्ग्यूसन या काइल जैमीसन की एंट्री हो सकती है, और मार्क चैपमैन की जगह बेवन जैकब्स आ सकते हैं।
संभावित प्लेइंग इलेवन: भारत – अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह/हर्षित राणा, कुलदीप यादव/अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड – डेवोन कोन्वे, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन/बेवन जैकब्स, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जेम्स नीशम, मैट हेनरी, जैकब डफी, ईश सोढ़ी।
पिच, वेदर और स्ट्रैटजी (India vs New Zealand 3rd T20 Pitch Report)
गुवाहाटी की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, जहां पिछले मैचों में 220+ स्कोर आम रहे हैं। शाम में ओस का फैक्टर रहेगा, इसलिए टॉस जीतकर चेज करना फायदेमंद होगा। मौसम साफ रहेगा, दिन में 26°C और रात में 13°C तापमान के साथ। रणनीति के लिहाज से भारत अपनी अटैकिंग बैटिंग जारी रखेगा, जबकि न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर की जरूरत है और अपने गेंदबाजों से डिसिप्लिन की उम्मीद।












