India vs West indies Women: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से निर्णायक जीत दर्ज की

By: महेश चौधरी

Last Update: December 27, 2024 12:25 PM

India vs West indies Women 3rd ODI
Join
Follow Us

India vs West indies Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को हराकर निर्णायक जीत मुकम्मल की है। वेस्ट इंडीज ने एक भी वनडे मैच में जीत का स्वाद नहीं चखा। यह सीरीज 3-0 के साथ इंडिया के खाते में आई है। इंडिया बनाम वेस्टइंडीज महिला वनडे क्रिकेट मैच में दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ने जबरदस्त प्रदर्शन कर तगड़ी सुर्खियां बटोरी है।

भारत ने मनाया जीत का जश्न

भारत और वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम के बीच कोटाम्बी स्टेडियम, वडोदरा में खेले गए तीसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट के बड़े अंतर के साथ मेजबान टीम को कड़ी टक्कर देते हुए जीत हासिल की है। तीनों मैचों के बाद सीरीज का स्कोर 3-0 रहा। यह 11वीं बार है, जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज में मेजबान टीम को क्लीन स्वीप करते हुए जीत हासिल की है।

टॉस जीतते हुए वेस्टइंडीज टीम ने पहले बल्लेबाजी करना चुना। जिसमें वेस्टइंडीज महिला टीम ने कुल 38.5 ओवर खेलते हुए केवल 162 रनों का स्कोर बनाया और ऑल आउट हो गई। मेजबान टीम की दिग्गज खिलाड़ी चिनेल हेनरी ने 61 जबकि शेमाइन कैंपबेल ने 46 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा।

163 रनों का लक्ष्य लेकर खेलने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 28.2 ओवर खेलते हुए 5 विकेट का नुकसान कराया और 167 रन बनाकर जीत हासिल की। इस दौरान दीप्ति शर्मा ने 39 ऋचा घोष ने 23 रन बनाकर नाबाद पारी खेली।

दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह के आगे बेअसर हुई वेस्टइंडीज

दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने तीनों मैचों में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए कुल 10 विकेट गिराए हैं। उनके जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज पुरस्कार से भी नवाजा गया है। दूसरी और दीप्ति शर्मा ने जबर्दस्त गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट गिराये और बल्लेबाजी करते हुए 39 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया है।

Leave a Comment