सुशांत सिंह राजपूत और सिद्धार्थ शुक्ला से लेकर शेफाली जरीवाला तक कम उम्र में दुनिया छोड़ गए ये चमकते सितारे

By: महेश चौधरी

Last Update: July 11, 2025 12:48 PM

bollywood actor news
Join
Follow Us

फिल्म इंडस्ट्री के हर सितारे की एक कहानी होती है। कुछ सितारे पर्दे पर चमकते हैं तो कुछ आसमान में। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सितारे हैं जिन्होंने समय से पहले ही दुनिया छोड़ दी। जिनमें मधुबाला, सिद्धार्थ शुक्ला, सुशांत सिंह राजपूत और शेफाली जरीवाल जैसे कलाकारों का नाम शामिल है। 

मधुबाला (Madhubala) 

मधुबाला भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्री में से एक थी। जिन्होंने मात्र 36 साल की उम्र में 23 फरवरी 1969 को दुनिया को अलविदा कहा। मधुबाला फिल्मी जगत में मुग़ल-ए-आजम और कालजयी जैसे हिट फिल्में देकर अमर हो गई।

Sidharth Shukla (सिद्धार्थ शुक्ला)

Sidharth Shukla
Sidharth Shukla Photo

बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने 2 सितंबर 2021 को 40 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कहा। उनकी मौत का कारण हार्टअटैक था. काफी फिट और सुडौल पर्सनालिटी वाले शुक्ला की मौत ने हर किसी को चौंका दिया।

प्रत्युषा बनर्जी 

Pratyusha Banerjee

बालिका वधू टीवी सीरियल से घर-घर में पहचान बनाने वाली प्रत्युषा बनर्जी ने साल 2016 में 24 साल की उम्र में आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। उनकी लाश मुंबई अपार्टमेंट में फांसी से लटकी मिली थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके बॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह ने उन्हें आत्महत्या करने के लिए उकसाया था.

मीना कुमारी और स्मिता पाटिल

मीना कुमारी, जिन्हें इंडस्ट्री में ‘ट्रेजेडी क्वीन’ भी कहा जाता है. मीना ने न सिर्फ स्क्रीन पर बल्कि रियल लाइफ में भी गहरा दर्द झेला है। साल 1972 में लीवर सिरोसिस बीमारी के कारण 39 की उम्र में दुनिया छोड़ दी। वहीं स्मिता पाटिल, जिन्होंने समानांतर सिनेमा को नई पहचान देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 31 वर्ष की आयु में (1886) प्रसव के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही के कारण स्मिता पाटिल की जान चली गई।

सुशांत सिंह राजपूत और शेफाली जरीवाला 

सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने न केवल फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि पूरे देश में माहौल गर्म कर दिया था। 14 जून 2020 को सुशांत ने मुंबई के बांद्रा में स्थित अपने घर में सुसाइड किया था। शुरुआत में यह मामला मर्डर के एंगल से भी देखा गया था मगर 2025 में सीबीआई ने यह साफ कर दिया है कि सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या ही की थी। 

ताजा मामला शेफाली जरीवाला (कांटा लगा गर्ल) का है। जिनकी मौत 27 जून 2025 को 42 वर्ष की आयु में हार्ट अटैक से हो गई। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक शेफाली जरीवाला को कार्डियक अरेस्ट हुआ था।