This Week Box Office Collection: सिनेमा हॉल में इस हफ्ते इन फिल्मों का रहा दबदबा जानें कौन बनी सुपरहिट

By: महेश चौधरी

Last Update: December 9, 2025 3:08 PM

This Week Box Office Collection
Join
Follow Us

साल के आखिरी महीने में सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्मों की लाइन लगी है। दर्शकों का जोश भी गजब का देखने को मिला है। रोमांस से लेकर क्राईम थ्रिलर और हाई ऑक्टेन एक्शन तक हर जोनर की फिल्में थिएटर में दस्तक दे चुकी है। हर कोई एक दूसरे से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन करने और मोटी कमाई करने की होड़ में लगी हुई है। मगर बॉक्स ऑफिस पर कौन सी फिल्म ने बाजी मारी? किस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की ? चलिए डिटेल में जानते हैं। 

This Week Box Office Collection

वैसे तो इस हफ्ते कई धमाकेदार फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाया है। मगर इस लेख में हम केवल उन फिल्मों को कवर करेंगे। जिन्होंने कम समय में जबरदस्त तूफानी कमाई से हलचल मचा दी है। जिसमें पहले नंबर पर नाम आता है धुरंधर फिल्म का। धुरंधर फिल्म में रणबीर सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा तेरे इश्क में भी दर्शकों का ध्यान खींचने में सफल रही है। KalamKaval भी दर्शकों की खास पसंद रही है. चलिए तीनों फिल्मों के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।

धुरंधर बनी इस हफ्ते की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म

रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर फिल्म इस सप्ताह की बंपर ओपनिंग वाली फिल्म रही है। जिसमें संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना जैसे सितारों की मौजूद हैं। फिल्म ने रिलीज होने के महज 5 दिनों में ही 100 करोड़ का कलेक्शन पर कर लिया है। जिसने 28 करोड़ के बंपर कलेक्शन के साथ अपना खाता खोला था। फिल्म ने 5 दिनों में 151 करोड़ का कलेक्शन करते हुए इस हफ्ते की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का टैग भी हासिल कर लिया है।

तेरे इश्क में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रोमांटिक ड्रामा फिल्म तेरे इश्क में भी जबरदस्त ट्रेंड कर रही है। जिसमे धनुष कोटि और कृति सेनन की जोड़ी दर्शकों का दिल जीत गई। Tere Ishq mein फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के पैटर्न में भी खास बदलाव किया है. ऐसा पहले कभी नहीं हुआ कि किसी एक्शन थ्रिलर फिल्म के आगे कोई रोमांटिक फिल्म टिक जाए। तेरे इश्क में फिल्म ने रिलीज होने के 9वें दिन भी आज 5.7 करोड़ की अच्छी कमाई की है। जिसका अब तक नेट कलेक्शन करीब 94 करोड़ हो चुका है। फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिला है। साथ ही दर्शकों की वर्ड ऑफ माउथ मार्केटिंग का जादू भी अच्छा चल रहा है। 

Kalamkaval का बजा विदेश में भी डंका 

ममूटी अभिनीत कलमकावल फिल्म का डायरेक्शन जितिन के जोश द्वारा किया गया है. जो मलयालम ड्रामा फिल्मों के लिए प्रसिद्ध है. कलमकावल फिल्म ने रिलीज होने के महज 5 दिनों में ही 50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. जिसमें से 19.94 करोड़ का कलेक्शन भारत से हुआ है. फिल्म को भारत के साथ-साथ विदेश से भी काफी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है. फिल्म की क्राइम स्टोरी और दमदार परफॉर्मेंस दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म इसी रफ्तार से चलती रही तो इस वीकेंड ही 100 करोड़ के क्लब में भी पहुंच सकती है।