मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज, जानें किसने लगाया था मेलबर्न में सबसे पहला शतक

ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) भारतीय क्रिकेटरों के लिए हमेशा ही यादगार मैदान रहा है। इस मैदान में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने न सिर्फ अपने कौशल का प्रदर्शन किया है, बल्कि कई ऐतिहासिक शतक भी लगाए हैं। हाल ही में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में नीतीश कुमार रेड्डी ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए शतक लगाकर एक और एतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज किया है।

इसी के साथ पुराने कुछ रिकॉर्ड भी सुर्खियों में है। आइये मेलबर्न में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची पर एक नजर डालते हैं।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज

विजय हजारे: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में विजय हजारे ने 1948 में डॉन ब्रैडमैन की मेजबानी में खेलते हुए 116 रनों के स्कोर के साथ शतक लगाया था। उनका यह शतक भारतीय बल्लेबाजों द्वारा मेलबर्न स्टेडियम में लगाए जाने वाला पहला शतक भी था।

वीनू मांकड का डबल शतक

वीनू मांकड ने मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए जनवरी 1948 में 116 और फरवरी 1948 में 111 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए डबल शतक लगाए हैं। इसी के साथ ही वीनू हिम्मतलाल मांकड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

सुनील गावस्कर

साल 1977 में सुनील गावस्कर ने 114 रनों के साथ शतक लगाया था। इसके बाद 1981 में एक बार फिर 118 रनों की धुआंधार पारी खेलते हुए सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को हारने से बचाया।

गुंडप्पा विश्वनाथ

गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम भी मेलबर्न स्टेडियम में शतक लगाने का रिकॉर्ड है। यह शतक उन्होंने 1981 में 114 रनों का लगाया था।

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1999 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच के दौरान 116 रन बनाए थे।

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 195 रन बनाते हुए डबल शतक के करीब पहुंचे थे। इसी के साथ उनके नाम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सबसे लंबे समय तक टिके रहने का रिकॉर्ड भी बना।

विराट कोहली

टीम इंडिया की धार विराट कोहली ने साल 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर शतक पूरा करते हुए 169 रन बनाए थे।

अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे ने साल 2014 में 147 रन और साल 2021 में कप्तान के रूप में 112 रन बनाते हुए डबल शतक लगाया है।

नीतीश कुमार रेड्डी

नीतीश कुमार रेड्डी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेलते हुए वाशिंगटन सुंदर की साझेदारी में शतक लगाते हुए मेलबर्न में एक और एतिहासिक रिकॉर्ड कायम किया है।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment