भारत की महिला स्पोर्ट्स पत्रकार, हिम्मत और हुनर से पाई दुनियाभर में प्रसिद्दि

भारत में खेल पत्रकारिता के क्षेत्र में महिला पत्रकारों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनकी कड़ी मेहनत, ज्ञान, समर्पण और निष्पक्ष पत्रकारिता ने उन्हें इस क्षेत्र में विशेष पहचान दिलाई है। यहाँ हम भारत की महिला स्पोर्ट्स पत्रकारों के बारे में जानकारी देंगे, जिन्होंने खेल जगत में अपने अनोखे पत्रकारिता कौशल से अलग ही पहचान कायम की है।

भारत की महिला स्पोर्ट्स पत्रकार

शारदा उग्रा : 50 वर्षीय शारदा उग्रा ने खेल पत्रकारिता में महत्वपूर्ण स्थान पाया है। ये ESPNcricinfo की वरिष्ठ संपादक भी रह चुकी है। इनकी मुख्य कवरेज क्रिकेट विश्व कप टूर्नामेंट और आईपीएल सीजन है।

इसके साथ-साथ इन्होंने अपने 26 वर्षों के पत्रकारिता करियर में कई महत्वपूर्ण मुद्दों को भी उजागर किया है। विशेषकर भारतीय खेलों में हुए यौन उत्पीड़न के मामलों को उजागर करने में शारदा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जो उनकी निडरता, निष्पक्षता और ईमानदारी का उदाहरण है।

शैली चोपड़ा 

45 वर्षीय शैली चोपड़ा ने अपना जीवन पत्रकारिता के क्षेत्र को समर्पित किया है। इन्होंने NDTV प्रॉफिट और ETNOW न्यूज़ नेटवर्क में काम करते हुए कई बड़े खेलों की ग्राउंड रिपोर्टिंग की है। शैली चोपड़ा ने आर्थिक और व्यापारिक पत्रकारिता में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

इन्हें बिजनेस जर्नलिज्म में उत्कृष्ट योगदान के लिए रामनाथ गोयनका पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। ये पहली बार उस वक्त सुर्खियों में आई जब इन्होंने 26/11 मुंबई हमले के दौरान ताज होटल में अपनी जान दांव पर लगाकर लाइव रिपोर्टिंग की थी।

मयंती लैंगर

38 वर्षीय स्पोर्ट्स पत्रकार मयंती लैंगर अपनी खूबसूरती, आकर्षक व्यक्तित्व और स्टाइलिश अंदाज में रिपोर्टिंग करने के लिए जानी जाती है। मयंती स्टार स्पोर्ट्स की ओर से रिपोर्टिंग करती है। इन्होंने 2011 क्रिकेट विश्व कप, 2015 क्रिकेट विश्व कप, इंडियन प्रीमियर लीग के कई सीजन और 2019 क्रिकेट विश्व कप की रिपोर्टिंग की है। इनकी सहज एंकरिंग और खेल जगत की गहरी जानकारी इन्हें बाकी खेल पत्रकारिकताओं से अलग बनाती है।

रिधिमा पाठक

33 वर्षीय रिधिमा पाठक स्टार स्पोर्ट्स और सोनी टेन न्यूज़ नेटवर्क से जुड़ी है। इन्होंने साल 2019 क्रिकेट विश्व कप, आईपीएल प्रो कबड्डी लीग और अन्य अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज की ग्राउंड रिपोर्टिंग की है। उनकी ऊर्जावान एंकरिंग (एनर्जेटिक एंकरिंग) कौशल और खेल के प्रति सजकता ने उन्हें दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय बनाया है।

दीप्ति दास

दीप्ति डीडी स्पोर्ट्स और स्टार स्पोर्ट्स न्यूज़ नेटवर्क से जुड़ी है। जो रणजी ट्रॉफी, आईपीएल के शुरुआती सीजन और घरेलू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों को कवर करने के लिए जानी जाती है। इन्होंने घरेलू क्रिकेट को प्रमुखता से कवर करते हुए उभरती प्रतिभाओं को दुनिया के सामने लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment