चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत के जांबाज खिलाड़ियों की स्क्वॉड का आज ऐलान किया जाएगा। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर आज 19 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा करेंगे। जिसमें संजू सैमसन के टीम में शामिल होने या ना होने को लेकर अभी भी तलवार लटकी हुई है। दूसरी ओर खबरें है कि बुमराह चोटिल होने के बावजूद टीम का हिस्सा होंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वाड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 खिलाड़ियों की भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान आज 19 जनवरी को दोपहर 12:00 होने जा रहा है। इन 15 खिलाड़ियों में जसप्रीत बुमराह और संजू सैमसन को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा टीम का नेतृत्व करने वाले हैं।
जसप्रीत बुमराह को मिलेगा मौका
हालही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह की पीठ की मांसपेशियों में ऐंठन आ गई थी। जिसके बाद असहज महसूस होने के चलते उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। बाद में उनकी बॉडी का स्कैन कराया गया। हालांकि उनकी चोट को लेकर कोई खास खुलासा नहीं हुआ। मगर आखिरी दो दिनों में उन्हें गेंदबाजी से दूर रहना पड़ा था। अभी भी वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं है। बावजूद इसके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उनके चुने जाने की मजबूत संभावना है। हालांकि यह पूरी तरह से उनकी फिटनेस पर ही निर्भर करेगा कि वह मैदान में उतरेंगे या नहीं।
संजू सैमसन को नहीं मिलेगी टीम में जगह
दूसरी ओर संजू सैमसन जिन्होंने पिछले पांच T20 मैचों में तीन शतक लगाकर अपने बेहतरीन प्रदर्शन का प्रमाण दिया है। उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नजरअंदाज किया जा रहा है। खिलाड़ी चयनकर्ता ने विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और केएल राहुल को प्राथमिकता देंगे।।