IPL 2025 New Schedule: आईपीएल 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव, इन दो टीमों के बीचा खेला जायेगा पहला मुकाबला

आईपीएल 2025 के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल आईपीएल का पहला मैच 14 मार्च को होने वाला था। जिसे अब बदलकर 21 मार्च 2025 कर दिया गया है। इस खबर ने सभी खेल प्रेमियों का ध्यान खींचा है। हमेशा की तरह आईपीएल 2025 भी काफी रोमांचक और मजेदार होने वाला है। जिसमें सभी 10 टीमें अपने-अपने बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरने को तैयार है। आइये आईपीएल 2025 शेड्यूल के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं। साथ ही जानेंगे सबसे पहले कौन-सी दो टीमें मैदान में उतरेगी।

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल (IPL 2025 New Schedule)

हाल ही में BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आईपीएल 2025 से जुड़ी ताजा जानकारी शेयर करते हुए बताया कि आईपीएल 2025 की तारीख में बदलाव किया गया है। पहले आईपीएल 2025 का पहला मैच 14 मार्च 2025 को खेला जाना था। जो अब 21 मार्च को खेला जाएगा। प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों की तारीख फिलहाल तय नहीं हुई है। जल्द ही आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल अंतिम रूप से जारी किया जाएगा।

IPL 2025 New Schedule के मुताबिक आईपीएल 2025 का पहला मैच 21 मार्च और आखिरी मैच 25 मई 2025 को कोलकाता स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके पहले दो क्वार्टर फाइनल मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जाने की संभावना है।

आईपीएल 2025 का पहला मैच किन टीमों के बीच होगा 

हार बार आईपीएल सीजन का पहला मैच पिछले सीजन के फाइनल में खेलने वाली दोनों टीमों के बीच होता आया है। इसके मुताबिक देखा जाए तो आईपीएल 2024 सीजन का फाइनल मैच सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुआ था। जिसमें KKR ने 8 विकेट की बढ़त के साथ ट्रॉफी हासिल जीती थी। यानी आईपीएल 2025 का पहला मैच भी KKR और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जायेगा।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment