IPL 2025 Start Date : IPL 2025 First Match किन दो टीमों के बीच होगा? यहाँ पढ़ें सम्पूर्ण जानकारी

आईपीएल 2025 सीजन 14 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा। जिसका लाखों दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक समय था, जब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल सीजन की शुरुआत करती थी। दोनों टीमों का जबरदस्त प्रदर्शन देख स्टेडियम तालियों और सीटियों से गूंज उठते थे। मगर पिछले दो सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। अब हर कोई जानना चाहता है कि आईपीएल 2025 का पहला मैच (IPL 2025 First Match) कब होगा? और सबसे पहले कौनसी दो टाइम टीमें मैदान में उतरेगी। आइए यह भी जान लेते हैं।

IPL 2025 Start Date 

बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजी को ईमेल के जरिए IPL के तीनों सीजन के शेड्यूल की जानकारी दी थी। जिसके मुताबिक IPL 2025 Start Date 14 मार्च है और आखिरी मैच 25 मई को खेला जाएगा है। इसके बाद दूसरे सीजन आईपीएल 2026 की शुरुआत 15 मार्च को होगी जो 31 मई तक खेला जा सकता है। तीसरे सीज़न यानी आईपीएल 2027 की बात करें तो इसका पहला मैच 14 मार्च को होगा और आखिरी मैच 31 मई को खेला जाएगा। हालांकि किन्हीं विशेष कारणों के चलते इन तारीखों में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। मगर यह शेड्यूल अंतिम रूप से माना जा रहा है।

IPLIPL 2025IPL 2026IPL 2027
कब शुरू होगा14 मार्च 202515 मार्च 202614 मार्च 2027
अंतिम मैच25 मई 202531 मई 202631 मई 2027
मुकाबलों की संख्या748494

IPL 2025 First Match 

जैसे कि आईपीएल 2025 का पहला मैच 14 मार्च को शुरू होने वाला है। मगर यह एक बड़ा सवाल है की सबसे पहले कौनसी दो टीमें मैदान में कदम रखेगी। आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग और मुंबई इंडियंस दो ऐसी टीमें में है, जिनका सबसे ज्यादा दबदबा है। अभ तक खेले गए 17 सीजन में दोनों टीमों ने पांच-पांच बार जीत दर्ज की है। मगर पिछले दो सीजन में दोनों ही टीमों का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा और ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई l  जिसके चलते आईपीएल 2025 में सबसे पहले इन दोनों टीमों का मुकाबला होना काफी मुश्किल है। 

आमतौर पर आईपीएल का पहला मैच पिछले सीजन में फाइनल में खेलने वाली टीमों के बीच कराया जाता है। जिसके मुताबिक देखा जाए तो आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच फाइनल मैच खेला गया था। जिसमें केकेआर ने जीत मुकम्मल की थी। जिसको ध्यान में रखते हुए कहा जा रहा है कि आईपीएल 2025 का मैच भी हैदराबाद और कोलकाता की टीम के बीच हो सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होना फिलहाल बाकी है।

IPL 2025 में कितने मैच होंगे

आईपीएल के ज्यादातर सीजन में लगभग 74 मुकाबले होते आए हैं। मगर अब खबरें हैं की डिजिटल मीडिया राइट्स के चलते मुकाबलों की संख्या में बढौतरी की जाएगी। इसके बाद आईपीएल 2025 में तो 74 मुकाबले ही खेले जाएंगे। मगर आईपीएल 2026 में 84 मुकाबला और आईपीएल 2027 में अधिकतम 94 मुकाबला हो सकते हैं।

सभी फ्रेंचाइजीज के लिए आगामी तीनों सीजन के लिए सबसे खास बात है यह रही कि अधिकांश “पूर्ण सदस्य देश के विदेशी खिलाड़ियों” को अगले 3 वर्षों तक आईपीएल खेलने की अपने-अपने बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि पाकिस्तान के खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल नहीं किया गया है। क्योंकि भारत और पाकिस्तान की सरकार के बीच कुछ राजनीतिक मुद्दों के कारण साल 2008 में IPL उद्घाटन के बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में भाग लेने से वंचित कर दिया गया।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment