22 मार्च 2025 से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली है। इसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल शुरू करने से पहले उद्घाटन समारोह का आयोजन करने की तैयारी चल रही है। जिसमें बॉलीवुड कलाकार और संगीत जगत के कई बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। उद्घाटन समारोह में के बाद टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। चलिए जानते हैं IPL Opening Ceremony 2025 Time क्या है? और इसे लाइव कहां देख सकते हैं।
IPL Opening Ceremony 2025 Time
IPL 2025 का उद्घाटन समारोह 22 मार्च 2025 को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। समारोह की शुरुआत शाम 6:00 बजे (IST) से होगी, जिसके तुरंत बाद पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। इसके साथ ही समारोह का लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा। ताकि फैंस घर बैठे भी समारोह का लुफ्त उठा सके।
- JioHotstar: जिओ हॉटस्टार ने घोषणा की है कि सभी लाइव स्पोर्ट्स इवेंट्स, विशेष रूप से IPL मैचों का प्रसारण jio-Hotstar ऐप पर किया जाएगा।
- टेलीविजन चैनल्स: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर भी उद्घाटन समारोह और मैचों का सीधा प्रसारण उपलब्ध होगा
IPL Opening Ceremony 2025 में शामिल होंगे ये सितारें
आईपीएल के सोशल मीडिया अकाउंट के मुताबिक इस भव्य समारोह में ग्लोबल सुपरस्टार करण औजला शामिल होने वाले हैं। जो फैंस का जबरदस्त मनोरंजन करेंगे। इनके अलावा फेमस सिंगर श्रेया घोषाल अपनी जादुई आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार है।
दिशा पटानी भी आईपीएल ओपनिंग सेरिमनी की रौनक बढ़ाने वाली है। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
बॉलीवुड सितारों में सलमान खान, विकी कौशल और संजय दत्त जैसे कई बॉलीवुड कलाकार भी इस उद्घाटन में शामिल होने वाले हैं। हालांकि उनकी फिलहाल अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।