IPL Ticket Booking 2025 Start Date: ऑनलाइन घर बैठें करें आईपीएल टिकट बुक, जानिये कितनी है कीमत

By: महेश चौधरी

On: Tuesday, March 18, 2025 8:42 AM

IPL 2025 Ticket Booking Process Online
Google News
Follow Us

टाटा आईपीएल 2025 की 22 मार्च 2025 से शुरुआत होने वाली है। जिसका पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। लाइव मैच देखने वाले फैंस की टाटा आईपीएल 2025 टिकट बुकिंग डेट को लेकर उत्सुकता लगातार बढ़ रही है। वह जल्द से जल्द अपनी सीट पक्की करना चाहते हैं। चलिए जानते हैं आईपीएल टिकट बुकिंग 2025 स्टार्ट डेट और टिकट कीमतों सहित अन्य खास जानकारी लेते हैं।

IPL Ticket Booking 2025 Start Date

IPL Ticket Booking प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके लिए आप आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट या तृतीय पक्ष प्लेटफार्म जैसे बुक माय शो और पेटीएम का सहारा ले सकते हैं। टिकट की कीमतें ₹800 से लेकर ₹20,000 तक पहुंच सकती है।

IPL 2025 Ticket Price List 

टाटा आईपीएल 2025 के टिकट की कीमतें मैच, बैठने की व्यवस्था और स्टेडियम आदि के आधार पर अलग-अलग देखने को मिल सकती है। जो मैच ज्यादा बड़े होते हैं, उनके लिए फैंस को ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है। जिसमें जनरल सीट की कीमत ₹800 से ₹1500 तक, जबकि प्रीमियम सीट 2000 से ₹5000 और वीआईपी सीट या एग्जीक्यूटिव बॉक्स के लिए 6000 से लेकर ₹20000 तक के विकल्प देखने को मिलेंगे।

IPL 2025 Ticket Booking Process Online

टाटा आईपीएल 2025 के ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए Book my Show, पेटीएम, iplt20.com और insider.in जैसे प्लेटफार्म से कर सकते हैं। जिसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले जिस भी प्लेटफार्म से टिकट बुक करना चाहते हैं, वह ऐप या वेबसाइट ओपन करें।
  • अब आगामी मैचों की लिस्ट में उस मैच को चुने जिसे आप लाइव बैठकर देखना चाहते हैं। 
  • अब सीटिंग कैटेगरी चुने। जिसमें जनरल से लेकर VIP तक के विकल्प मिलेंगे।
  • चुनी गई सीट के लिए निर्धारित भुगतान करें। जिसके लिए नेट बैंकिंग, यूपीआई, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • अंत में टिकट कन्फर्मेशन की डिटेल ईमेल और एसएमएस के माध्यम से रिसीव होगी। ध्यान रहे किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए आधिकारिक प्लेटफार्म से ही बुकिंग करें।

Leave a Comment