इरफान पठान को आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया गया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें फैलाई जा रही है। इरफान पठान को आईपीएल 2025 कमेंट्री पैनल से बाहर करने की वजह व्यक्तिगत रंजिश भी बताई या रही है। हालांकि कुछ लोगों ने उनके द्वारा की गई टिप्पणियों को इसका जिम्मेदार ठहराया है। चलिए जानते हैं आईपीएल 2025 से इरफान पठान को कमेंट्री पैनल से बाहर क्यों किया गया है?
IPL 2025 के कमेंट्री पैनल से बहार हुए इरफान पठान
क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद इरफान पठान लगातार कमेंट्री पैनल में सक्रिय थे। वे इंटरनेशनल मैचों के साथ-साथ आईपीएल मैचों में भी लगातार सक्रिय रहे। लेकिन जब आईपीएल 2025 में कमेंटेटर्स की लिस्ट सामने आई तो उसमें से इरफान पठान का नाम हटा दिया गया। हालांकि इसके पीछे के कारणों की आधिकारिक और सटीक जानकारी साझा नहीं की गई है। मगर खबरों के मुताबिक इरफान पठान को कमेंट्री पैनल से बाहर करने के पीछे की वजह यह बताई जा रही है कि वे पिछले कुछ सालों से लगातार भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ नकारात्मक कमेंट कर रहे है।
कई खिलाड़ियों ने इस बात की शिकायत भी की की इरफान लगातार उनपर सोशल मीडिया के जरिए व्यक्तिगत टिप्पणी कर रहा है। इरफान के सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई पोस्ट मौजूद है जो इस बात की और संकेत करते हैं कि वह किन्हीं विशेष खिलाड़ियों के खिलाफ व्यक्तिगत एजेंडा चला रहे हो।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान एक खिलाड़ी ने बताया कि इरफान पठान ने उनके बारे में कुछ ऐसे तर्क और कमेंट पास किये कि इसके बाद उन्होंने इरफान खान का नंबर तक ब्लॉक कर दिया।
अब चलाएंगे यूट्यूब चैनल
आईपीएल 2025 कमेंट्री पैनल से बाहर होने के बाद इरफान खान ने अपना एक यूट्यूब चैनल बना लिया है। जिसका नाम “सीधी बात विद इरफान पठान” है। इस यूट्यूब चैनल पर इरफान क्रिकेट से जुड़े वीडियो डालेंगे। जिनमें क्रिकेट खेल का गहराई से विश्लेषण करेंगे।