Ishaan Khatter Projects: ईशान खट्टर का करियर बनाने वाली टॉप फिल्में और वेब सीरीज

By: महेश चौधरी

Last Update: May 29, 2025 1:50 PM

Ishaan Khatter Projects
Join
Follow Us

Ishaan Khatter Projects: शाहिद कपूर के सौतेले भाई ईशान खट्टर बॉलीवुड के उन युवा अभिनेताओं में से एक है, जिन्होंने कम उम्र में ही काफी प्रसिद्धि हासिल की है। यह साल उनके करियर के लिए काफी खास साबित हुआ। जिसमें उन्होंने केवल बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स किए है। चलिए ईशान खट्टर का करियर बनाने वाली टॉप फिल्में और वेब सीरीज के बारे में जानते हैं।

Ishaan Khatter New Movie – (Homebound)

Homebound एक पावरफुल सोशल ड्रामा फिल्म है. जिसका निर्देशन नीरज घेवन द्वारा किया गया है। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 2025 के Cannes Film Festival में हुआ था। फिल्म की कहानी उत्तर भारत की पृष्ठभूमि में दो दोस्तों पर आधारित है, जो पुलिस की नौकरी पाने का सपना देखते हैं। ईशान खट्टर का किरदार इस फिल्म में काफी इमोशनल और संघर्षों से भरा है। फिल्म में जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा भी उनके साथ नज़र आएंगे। करण जौहर और आदर पूनावाला ने प्रोड्यूस यह फिल्म युवा दर्शकों को खास पसंद आएगी।

The Royals 

9 मई 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हॉलीवुड सीरीज द रॉयल्स ईशान खट्टर के सिनेमा करियर की सबसे महत्वपूर्ण सीढ़ी भी मानी जा रही है। जिसमें ईशान खट्टर ने अभिराज सिंह का किरदार निभाया है। जो काफी जिद्दी और महत्वाकांक्षी राजकुमार है। ईशान के साथ सीरीज में भूमि पेडणेकर, जीनत अमान, नोरा फतेही और मिलिंद सोमन जैसे कई दिक्कत कलाकार नजर आए हैं।

द परफेक्ट कपल

ब्रिटिश वेब सीरीज द परफेक्ट कपल में भी ईशान खट्टर ने अहम भूमिका निभाई है। सीरीज में ईशान एक शूटर (दीवाल) के किरदार में है। मर्डर मिस्ट्री की गुत्थी में उलझी यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। जिसकी कहानी शादी के दिन हुए एक कत्ल की घटना के बाद नए मोड़ लेती है और जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती है कई चौंका देने वाले रहस्य सामने आते हैं।

Leave a Comment