Ishaan Khattar Biography: ईशान खट्टर इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड वेब सीरीज द परफेक्ट कपल के चलते सुर्खियों में है। ईशान सिनेमा जगत के एक उभरते युवा अभिनेता हैं। जो प्रसिद्ध अभिनेत्री नीलिमा अजीम और अभिनेता राजेश खट्टर के बेटे हैं। इन्होंने बहुत कम उम्र में ही जबरदस्त स्टारडम कायम किया है। इसके अलावा यह कई बड़े अवॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। आईए जानते हैं ईशान खट्टर कौन है ? और इनके जीवन से जुड़ी रोचक जानकारी।
Table of Contents
ईशान खट्टर का शुरुआती जीवन
ईशान खट्टर का जन्म 1 नंबर 1995 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ था। इनके पिता राजेश खट्टर और माता नीलिमा अजीम बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार हैं। फिल्मी बैकग्राउंड होने के चलते ईशान खट्टर का रुझान भी सिनेमा की ओर जाना स्वाभाविक था। उनकी शुरुआती पढ़ाई मुंबई के बिलबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल और RIMS इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की. इसके बाद ईशान ने डांस सीखने के लिए श्यामक डावर एकेडमी ज्वाइन की।
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया फिल्मी करियर
बता दे, ईशान खट्टर ने अपना फ़िल्मी करियर साल 2005 में रीलीज हुई वाह! लाइफ हो तो ऐसी फ़िल्म में एक चाइल्ड आर्टिस्ट की भूमिका के साथ शुरू किया था। जिसमें ईशान के सौतेले भाई शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद ईशान ने उड़ता पंजाब और आधा विधवा जैसी कई फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम करते हुए करियर को आगे बढ़ाया।
Ishan Khattar First Movie (ईशान खट्टर की पहली फ़िल्म)
ईशान खट्टर की मुख्य भूमिका में पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स 20 नवंबर 2017 को रिलीज की गई. जिसमें ईशान खट्टर ने आमिर और मालविका मोहनन ने आमिर की बहन तारा की भूमिका निभाई है। यह फिल्म मजीद मजीदी के डायरेक्शन में तैयार की गई थी।
ईशान की पहली ही फिल्म ने शानदार सफलता पाई। फिल्म में ईशान खट्टर एक ड्रग डीलर की भूमिका में नजर आए। जो ड्रग तस्करी करके जल्द से जल्द अमीर बनना चाहता है। जबकि दूसरी और उसकी बहन तारा अपना सीधा-साधा जीवन व्यतीत कर रही है। एक दिन तारा का पड़ोसी उसके साथ जबरदस्ती करता है। जिसके बीच बचाव में तारा पड़ोसी के सिर पर वार करती है। और वह बुरी तरह घायल हो जाता है। इसके बाद तारा को पुलिस पकड़कर जेल में डाल देती है। और अपनी बहन को जेल में देखकर ईशान अंदर से टूट जाता है। यह एक एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म है। जिसमें जबरदस्त सस्पेंस और इमोशनल सीन देखने को मिलते हैं।
इसके बाद ईशान ने धड़क (2018), खाली पीली (2020), ए शूटेबल बॉय (2020), भूत फोन (2022) और पिप्पा (2023) जैसी कई फिल्मों में शानदार कला प्रदर्शन किया है।
ईशान खट्टर उपलब्धियाँ और अवॉर्ड
ईशान ने अपने फ़िल्मी करियर में कई उपलब्धियां और अवार्ड हासिल किये हैं। इन्हें अपनी पहली फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स में सर्वश्रेष्ठ एक्टर के तौर पर अंतरराष्ट्रीय फास्फोरस फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया। इसके अलावा स्क्रीन अवार्ड, जी सिने अवार्ड, फिल्म फेयर पुरस्कार, इंटरनेशनल भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार और बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकन जैसी कई उपलब्धियां हासिल की है।
द परफेक्ट कपल वेब सीरीज से हॉलीवुड में किया डेब्यू
ईशान ने न सिर्फ इंडियन सिनेमा में बल्कि हॉलीवुड में भी एंट्री ले ली है। हाल ही में रिलीज हुई द परफेक्ट कपल वेब सीरीज में ईशान ने शूटर (डेविल) का किरदार निभाया है। वेब सीरीज में निकोल किडमैन, ईव ह्युसन, मेघन फाहि, लिव श्रेइबर, बिली हॉले, डकोटा फैनिंग, इसाबेल अदजानी, जैक रेनोर, डोना लिन चैम्पलिन और माइकल जैसे कलाकार नजर आये है. जिसका डायरेक्शन सुजैन बियर द्वारा किया गया है।
वेब सीरीज नाम के एकदम विपरीत है। जिसमें एक हाई प्रोफाइल शादी के दौरान रहस्यमय तरीके से एक हत्या हो जाती है। हत्या साफ तौर पर नजर आती है। मगर हत्या होने के पीछे का कारण काफी रहस्यमय है। इसके बाद शादी में आए सभी मेहमान सस्पेक्ट बन जाते हैं। और पुलिस इंटेरोगेशन शुरू होती है।
इशान खट्टर ने शूटर डेविल के रूप में वेब सीरीज में एंट्री ली है। जो शादी में सम्मिलित सभी मेहमानों की तरह काफी अच्छे और अव्वल दर्जे के व्यक्ति है। वेब सीरीज में ईशान के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है। जिसमें वह काफी सीमित हाव-भाव के साथ अपने किरदार को आगे बढाते हैं। और सस्पेंस को जीवित रखते हैं।
ईशान खट्टर नेट वर्थ और कार कलेक्शन
ईशान खट्टर की साल 2024 में नेटवर्क करीब 16 करोड रुपए बताई जा रही है। जो उनकी मेहनत और कामयाबी का एक नमूना है। पिछले कुछ सालों में उनकी नेटवर्क में जबरदस्त तेजी आई है। उनके कार कलेक्शन की बात करें, तो बीएमडब्ल्यू 6 GT और मर्सिडीज बेंज जैसी गाड़ियां उनके गेराज की शोभा बढ़ाती है।