आज यानी 6 दिसंबर को भारतीय क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। इसी दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच भी जारी है। जसप्रीत बुमराह ने इस टेस्ट मैच के दौरान एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो 22 सालों के इतिहास में किसी भी तेज गेंदबाज ने नहीं किया। दरअसल जसप्रीत बुमराह इस साल के सबसे तेज गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने टेस्ट मैचों में 50 विकेट का आंकड़ा पार किया है। इसके बाद जसप्रीत का यह जन्मदिन भी काफी खास बन गया है। इस नई उपलब्धि के साथ खिलाड़ी ने अपना 31वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। आइए जानते हैं आखिर यह उपलब्धि कितनी मायने रखती है और जसप्रीत बुमराह का परफॉर्मेंस रिपोर्ट क्या कहता है।
जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास – 50 विकेट का बनाया रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह हर किसी का ध्यान खींच रहे हैं। उन्होंने हालही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। जसप्रीत इस एक कैलेंडर ईयर यानी 2024 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने है। जसप्रीत ने तमाम तेज गेंदबाजों को पीछे छोड़ते हुए एक कैलेंडर ईयर में 50 विकेट उड़ाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंडिया के बीच चल रहे एडिलेड टेस्ट मैच में जसप्रीत ने उस्मान ख्वाजा को आउट करते हुए यह अनोखी उपलब्धि अपने नाम की है। अब वे इस साल के टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन चुके हैं। इससे पहले जसप्रीत ने पर्थ टेस्ट में 8 विकेट लिए थे। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को हार का मुंह देखना पड़ा था।
जसप्रीत बुमराह ने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 11 टेस्ट मैचों की 21 पारियां खेली है। जिनमें उनका औसत 15.14 रहा और कुल 50 विकेट गिराए हैं। जसप्रीत ने लगभग ढाई सौ से भी ज्यादा ओवर में गेंदबाजी की है। जिसमें उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 45/6 विकेट का है।
जसप्रीत के बाद दूसरे नंबर पर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम लिया जाता है। जिन्होंने 11 मैचों के दौरान कुल 46 विकेट उड़ाए हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर की गिनती की जाती है। जिन्होंने 45 विकेट लिए हैं। जबकि चौथे नंबर पर रविंद्र जडेजा 44 विकेट के साथ और पांचवें नंबर पर एटकिंसन का नाम आता है। जिन्होंने 44 विकेट लिए हैं।
कपिल देव का रिकॉर्ड आज भी बरकरार
करीब 22 साल बाद किसी तेज गेंदबाज ने एक कैलेंडर ईयर में 50 विकेट लिए हैं। ऐसा करने वाले जसप्रीत बुमराह अब तक के रिकॉर्ड के मुताबिक तीसरे गेंदबाज (जबकि 2024 के पहले) बने हैं। इतिहास के पन्ने पलटे तो साल 1979 में कपिल देव ने 74 विकेट लिए थे। इसके बाद साल 1983 में एक बार फिर कपिल देव ने 75 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। जो आज भी बरकरार है।
आगे चलकर जहीर खान ने साल 2002 में एक कैलेंडर ईयर में 51 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले साल 2018 में 48 विकेट लिए थे और अब एक बार फिर उन्होंने अपने रिकॉर्ड में बढ़ोतरी करते हुए 50 विकेट का रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान खिलाड़ी ने अपना 31वें जन्मदिन को भी सेलिब्रेट किया है।
IND vs AUS Highlights
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पांच टेस्ट मैच होने हैं। जिसका आज दूसरा मैच एलिडेड में खेला गया है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की है और कुल 180 रन बनाएं। जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने दिन का खेल खत्म होने के समय तक पहली पारी खेली है और एक विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम का प्रदर्शन काफी जबरदस्त चल रहा है। मेजबान टीम का एकमात्र विकेट उस्मान ख्वाजा गिरा है। जो जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया है। उस्मान ख्वाजा ने केवल 13 रन बनाए थे।