Tata IPL 2025 सिर्फ एक खेल ही नहीं बल्कि एक बड़ा विज्ञापन बाजार भी साबित होने वाला है। अनुमान है कि इस सीजन IPL 2025 से 6000 करोड़ रुपये से ज्यादा की एड रेवेन्यू जनरेट हो सकती है। जिसमें Jio और Hotstar (JioHotstar) जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का बड़ा रोल रहेगा, जो डिजिटल विज्ञापन की दुनिया में नए मापदंड सेट कर सकते हैं। जिसके लिए जिओ हॉटस्टार के साथ नीलसन (रिसर्च एजेंसी) ने साझेदारी की है। चलिए इसके बारे में डिटेल में जानकारी लेते हैं।
IPL 2025 से JioHotstar की होगी बंपर कमाई
Tata IPL 2025 में JioHotstar के लिए डिजिटल विज्ञापन का बड़ा बाजार खुलने वाला है। Nielsen और अन्य रिसर्च एजेंसियों के अनुसार, इस बार Jio-Hotstar नए एडवांस्ड टूल्स का इस्तेमाल करेगा, जिससे विज्ञापनदाताओं को ज्यादा सटीक डेटा मिलेगा। इन नए मापदंडों के चलते ब्रांड्स को अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुंचने में आसानी होगी। और गूगल-मेटा जैसे बड़े ऐड नेटवर्क से भी जिओ हॉटस्टार मुकाबला करने के लिए मजबूती हासिल करेगा। अनुमान है कि नीलसन के साथ हुई साझेदारी के बाद Jio-Hotstar की कमाई में 30% तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे इसकी रेवेन्यू 3000 करोड़ रुपये के पार जा सकती है।
BCCI और फ्रेंचाइज़ियों को भी होगा मोटा मुनाफा
BCCI को IPL 2025 में विज्ञापन और प्रसारण अधिकारों के जरिए सबसे बड़ी कमाई होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI को 4500 करोड़ रुपये तक की आय हो सकती है। वहीं, मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) जैसी दिग्गज टीमों की कमाई में भी अच्छा खासा उछाल देखने को मिलेगा। स्पॉन्सरशिप डील्स और मर्चेंडाइज बिक्री से इन फ्रेंचाइज़ियों की कमाई 500-700 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान जताया जा रहा है।
छोटी कंपनियों का भी लाभ
Tata IPL 2025 के लिए Jio-Hotstar नए डेटा-आधारित विज्ञापन मापदंड अपनाने जा रहा है। इससे ब्रांड्स को अपने विज्ञापनों की परफॉर्मेंस का रीयल-टाइम डेटा मिलेगा, जिससे ROI (रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट) को बेहतर किया जा सकेगा। इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से छोटे और मध्यम उद्यम (SMEs) को भी IPL जैसे बड़े प्लेटफॉर्म पर अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने का मौका मिलेगा। यानी विज्ञापन लगाने वाली कंपनियां कम पैसे में भी अच्छा रेवेन्यू जेनरेट कर सकेगी।