Kia Syros SUV Car भारतीय ऑटो बाजार में जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है। 3 जनवरी से इस नई SUV Car की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। जिसकी फरवरी 2025 में डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। इस नई कार को लेकर ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। आइये इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Kia Syros SUV Car Engine
Kia Syros SUV में 1.5 लीटर क्षमता का डीजल इंजन और 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है। जिसे 6 स्पीड ऑटोमेटिक, 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ अटैच किया गया है।
किआ साइरोस का डिजाइन कैसा है
कार का डिजाइन ग्राहकों को खूब पसंद आया है. इसके फ्रंट में LED DRLs के साथ वर्टिकल स्टैक्ड 3-पॉड हेडलाइट्स देखने को मिलेगी, जो इसे आकर्षक लुक देते हैं। इसका बॉक्सी SUV डिजाइन, फ्लैगशिप ऑल-इलेक्ट्रिक EV9 से प्रेरित है। इसके अलावा, इसमें फ्लश डोर हैंडल और 17-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स शामिल हैं। पीछे की ओर रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और L-आकार के LED टेल लैंप्स इसकी स्टाइलिंग को और बढ़ाते हैं।
वही इंटीरियर की बात करें तो इसके केबिन को डुअल-टोन कलर थीम दी गई है. डैशबोर्ड पर AC वेंट्स और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील इसे स्टाइलिश बनाते हैं। इसमें दो 12.3-इंच की स्क्रीन दी गई हैं… एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के लिए है. इनके आलावा डिजिटल AC कंट्रोल पैनल, वेंटिलेटेड फ्रंट व रियर सीटें 8-स्पीकर वाला हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, और 64 रंगों की एम्बिएंट लाइटिंग जैसी कई सुविधाएं दी गई है।
Kia Syros Safety Features
किआ साइरोस में कई जबरदस्त सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं। जिनमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, व्हीकल ट्रैकिंग और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।
कीमत कितनी है
Kia Syros SUV Car की एक्स शोरूम कीमत 9.7 लाख से शुरू होकर 16.5 लाख तक पहुंचती है। जिसकी एडवांस बुकिंग कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से मात्र ₹25000 के टोकन के साथ कर सकते हैं। जो टाटा नेक्सोन, महिंद्र एक्सयूवी 3एक्सओ और किआ सेल्टोज जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी।