साउथ कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी ने हाल ही में अपनी एक और दमदार नई प्रीमियम सेगमेंट SUV Kia Syros लॉन्च कि है। जो काफी बेहतरीन डिजाइन के साथ-साथ दमदार फीचर्स के चलते ऑटो बाजार में छा गई है। इस एसयूवी में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं, जो इस बजट रेंज में दूसरी किसी एसयूवी कार में शायद ही देखने को मिले। आइये इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Kia Syros SUV Car
इस नई SUV कार में 1 लीटर क्षमता का टर्बो पैट्रोल स्मार्ट स्ट्रीम इंजन लगाया गया है। जो 120 PS की पावर और 172 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। जिसे 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ अटैच किया गया है। इसके अलावा कार में 1.5 लीटर क्षमता का डीजल इंजन भी देखने को मिलेगा। जो 106 PS की पावर और 250 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
Kia Syros SUV के खास फीचर्स
कंपनी ने यह नई एसयूवी काफी खास डिजाइन और तगड़े फीचर्स के साथ तैयार की है। जिसमें रीक्लिनिंग रियर सीट की सुविधा भी देखने को मिलेगी। कार का नाम ग्रीक आइलैंड क्या नाम पर रखा गया है।
- पैनोरमिक सनरूफ: kia Syros में बड़ा और आकर्षक सनरूफ दिया गया है। जो केबिन को रोशनीयुक्त और हवादार बनती है।
- ADAS: कार में एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम दिया गया है। जिससे ऑटोनॉमस ब्रेकिंग, लेन एसिस्ट और क्रूज कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती है। जिससे एक्सीडेंट होने की संभावना काफी कम हो जाती है।
- डुअल स्क्रीन सेटअप: कार में 12.3 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
- 360 डिग्री कैमरा: कार में पार्किंग और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर बेहतर अनुभव के लिए 360 डिग्री कैमरा की सुविधा दी गई है।
- बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम: कार में 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम दिया गया है। जो शानदार साउंड क्वालिटी प्रदान करता है। ऑडियो साउंड कार के बाहर सुनाई नहीं देता।
- बड़ा बूट स्पेस: लंबी यात्राओं के दौरान सवारियों को ज्यादा सामान साथ ले जाने की जरूरत पड़ती है। जिसके लिए कार में ज्यादा बूट स्पेस की सुविधा मिलने वाली है।
- सेफ्टी फीचर्स: कार में 6 एयरबैग की सुविधा दी गई है। जिससे ड्राइवर और सवारियों की सुरक्षा सुनिश्चित होती है। यह कार सुरक्षा फीचर्स में टॉप क्लास सेफ्टी सिस्टम से सुसज्जित है।
इनके अलावा कार में एप्पल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, इन-कार कनेक्टिविटी तकनीकी, सेंटर आर्म रेस्ट, वेंटीलेटर सीट, 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग फंक्शन, रियर पार्किंग सेंसर, डैशबोर्ड में HVAC कंट्रोल के लिए फिजिकल स्विच जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Kia Syros SUV Price
इस नई SUV कार की बुकिंग 3 जनवरी 2025 से और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू कर दी जाएगी। कार की कीमत की आधिकारिक जानकारी फ़िलहाल सामने नहीं आई है. मगर उम्मीद है यह कार 9 लाख बेस वेरियंट से 16 लाख टॉप वेरियंट तक पेश की जाएगी।