Kia Upcoming Cars – भारत में Kia अपनी एक शानदार कार लांच करने की योजना पर काम कर रही है. जो अलगे साल 2025 तक मार्केट में नजर आएगी। कार प्रीमियम डिज़ाइन के साथ लांच की जाएगी। जो काफी आकर्षक लुक के चलते अभी से सुर्खियों में आने लगी है. जानकारी के लिए बता दे कम्पनी इसके आलावा भी कई नई कार्स लांच करेगी।
Kia Upcoming Cars 2025
Kia लगातार मार्केट में अपने पोर्टफोलियो को बढ़ाने के लिए कार्स लांच कर रहा है. जो SUV, कॉम्पैकट और इलेक्ट्रिक कार्स है. कम्पनी की ओर से मिल रही ताज़ा जानकारी के अनुसार कम्पनी अलगे साल तक कई शानदार कार्स मार्केट में उतारने वाली है. जिनमें Kai Syros Compact SUV, जनरेशन कार्निवल, SUV EV 9 और EV 3 कार्स शामिल है. आइये आगामी कार्स के बारे में विस्तार से जानते है.
Kia Syros Compact SUV
Kia की ये कार काफी पॉपुलर SUV Cars में से एक है. जिसे खासकर कोरियंस सबसे ज्यादा पसंद करते है. इसकी कोरिया में सबसे ज्यादा यूनिट्स की बिक्री होती है. यह अपने शानदार डिज़ाइन के चलते काफी ज्यादा अच्छी लगती है. इसके बाहरी डिज़ाइन में एलिमेंट्स और लंबे पिलर्स लगाए गए है. जो काफी इसके लुक में चार चाँद लगा देते है. फीचर्स के नजरिये से भी ये कार काफी बेहतर होगी।
जानकारी के लिए बता दे कम्पनी अपने किआ कविस के न्यू मॉडल को इंडियन मार्केट में Kia Syros (किआ साइरोस) नाम से लांच किया जायेगा। रिपोर्ट्स है की कम्पनी ने इसी नाम का हालही में ट्रेडमार्क करवाया है. भारत में कम्पनी की पहले से दो पॉपुलर SUV किआ सोनेट और किआ सेल्टोस मौजूद है. जो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इनका नाम भी “S” से ही शुरू होता है. क्योकि कम्पनी इस लेटर को भारतीय मार्केट के लिए शुभ मानती है.
किया साइरोस इंजन
किआ साइरोस आगामी कार में 1.2 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल engine दिया जायेगा। जो शानदार पावर जेनेरेट करता है. इसमें 82 BHP का पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट होता है. इसके साथ ही कम्पनी इस कार में 1 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन भी देगी।
फीचर्स
किआ साइरोस के फीचेर्स की बात करे तो ये काफी जबरदस्त होने वाले है. कार में सुरक्षा के नजरिये से भी काफी सतर्कता बरती गई है. इसमें 6 एयरबैग दिए जायेंगे। जो इसके सभी मॉडल्स और वेरियंट्स में समान होंगे। कार में 360डिग्री कैमरा, सनरूफ, ADAS और डिस्क ब्रैक जैसे अन्य खास फीचर्स होंगे।
कार में 10 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले, एलॉय व्हील्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एप्पल और एंड्राइड ऑटो प्ले का सपोर्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अन्य आवश्यक फीचर्स दिए जायेंगे। जो इसे शानदार SUV बनने में काम के साबित होंगे। इसकी कीमत को लेकर कम्पनी की ओर से कोई सटीक जानकारी नहीं दी गए है. अब ये शानदार कार कितने की होगी, ये तो इसके लांच डेट के साथ ही पता चलेगा।
भारत में लॉन्चिंग डेट
किआ साइरोस कार फ़िलहाल टेस्टिंग स्टेज से गुजर रही है. जो अलगे साल जनवरी 2025 में लांच होने के सम्भावना रखती है. कार की लॉन्चिंग सबसे पहले ग्लोबल मार्केट में की जाएगी। एक बार टेस्टिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका प्रॉडकशन कार्य शुरू किया जायेगा। कई रिपोर्ट्स में इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर दावा किया जाता है की ये कार पहली तिमाही में लांच की जाएगी।
Kia SUV EV 9 Launch Date in India
Kia EV 9 आगामी कार को अक्टूबर 2024 में लांच किया जा सकता है, इसकी भारत में अक्स शोरूम प्राइस 80 लाख रूपये से शुरू होगी। ये एक जबरदस्त SUV मोडल होगी। जो लांच होने के बाद मार्केट में मौजूद iX1 और XC40 Recharge जैसी कार्स से टक्कर लेगी। इसको कम्पनी ने केवल सफेद रंग में ही लांच करना निर्धारित किया है.
Kia SUV EV 9 Top Speed And Range
Kia SUV EV 9 की टॉप स्पीड की बात करे तो ये कार Standard Range लगभग 185 km/h और Long Range लगभग 200km/h की अधिकतम स्पीड देती है. जबकि इसकी रेंज 305 से 610 किलोमीटर प्रति चार्ज है।
Kia EV 3 Upcoming Car
किआ EV3 लगभग 600 किलोमीटर की शानदार रेंज क्षमता के साथ लांच होगी। जिसमे 81.4kWh बैटरी लगाई जाएगी। कार को अगस्त 2024 में लांच करने की खबरें मिल रही है. जिसकी अक्स शोरूम प्राइस लगभग 20 से 25 लाख रूपये के बिच होगी।
Kia Upcoming Cars Overview
Car name | Launch Date |
Kia Syros Compact SUV | Jan. 2025 |
Kia SUV EV 9 | OCT. 2024 |
Kia EV 3 | August 2024 |
निष्कर्ष : इस न्यूज़ लेख में हमने Kia वाहन निर्माता कम्पनी द्वारा आगामी कुछ ही महीनों में पेश की जाने वाली कारों की जानकारी दी है. लेख में दी गई सम्पूर्ण जानकारी का सोर्स गूगल और न्यूज़ मीडिया है. जिसमे किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो आप हमे सूचित करे. अथवा लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे.