आखिर कौन है प्रिंस यादव जिन्होंने IPL 2025 में लखनऊ की ओर से किया है धमाकेदार डेब्यू

By: महेश चौधरी

On: Tuesday, March 25, 2025 6:27 AM

prince yadav debut for lucknow super giants
Google News
Follow Us

IPL 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से खेल रहे 27 वर्षीय गेंदबाज़ प्रिंस यादव ने अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है। प्रिंस यादव ने अपने तेज गेंदबाजी और कौशल से मेजबान टीम के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया और क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा। प्रिंस का क्रिकेट सफर संघर्षों से भरा रहा है, लेकिन उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें IPL जैसे बड़े मंच तक पहुंचाया। आइए इस होनहार खिलाड़ी के सफर के बारें में जानते हैं.

कौन हैं प्रिंस यादव?

प्रिंस का जन्म उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव में हुआ था। साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रिंस का बचपन संघर्षों से भरा रहा। उनके पिता एक किसान हैं, और परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी। बावजूद इसके, प्रिंस ने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को कभी कम नहीं होने दिया।

प्रिंस ने क्रिकेट की शुरुआत स्थानीय टूर्नामेंट्स से की थी। अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के चलते उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी अपनी पहचान बनाई। उनकी सटीक यॉर्कर, तेज गति और गेंदबाजी स्टाइल ने चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। यही कारण है कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें IPL 2025 के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। 

प्रिंस यादव को ऐसे मिला आईपीएल 2025 में मौका 

Delhi premier league T20 2024 में प्रिंस ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया। उन्होंने पुरानी दिल्ली-6 के लिए कुल 10 मैच खेलकर 13 विकेट लिए और अपनी टीम को फाइनल में जगह दिलाई। 

इसके बाद प्रिंस यादव को दिल्ली में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में सीनियर T20 में खेलने का मौका मिला। उन्होंने उत्तर प्रदेश की ओर से जम्मू कश्मीर टीम के खिलाफ पहले मुकाबले में 2-33 और दूसरे मुकाबले में 2-24 का शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को मजबूती दी।

आगे चलकर उत्तर प्रदेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में प्रिंस ने रिंकू सिंह का विकेट लेकर 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने की उम्मीदें पर पानी फेर दिया। हालांकि आगे के मैच में प्रिंस की गेंदबाजी थोड़ी कमजोर पड़ गई। मगर उन्होंने यहां तक के मैचों में जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए खिलाड़ी चयनकर्ताओं और फैंस का ध्यान खींच लिया।

आईपीएल 2025 में LSG के ओर से करेंगे धमाल

आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजॉइंटस ने प्रिंस को उनकी बेस कीमत 30 लाख में खरीदकर अपने खेमें में शामिल किया। उन्हें 24 मार्च को विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाप दिग्वेश राठी की जोड़ी में डेब्यू कैप सौंपी। प्रिंस घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं।

Leave a Comment