Krunal Pandya Net Worth 2026 – कुणाल पांड्या हैं करोड़ों के मालिक, जानें हार्दिक पांड्या के भाई की कुल संपत्ति

By: महेश चौधरी

Last Update: December 31, 2025 3:52 PM

krunal pandya networth
Join
Follow Us

Krunal Pandya Net Worth: टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर कुणाल पांड्या पर आरसीबी ने छप्पर फाड़ पैसे की बरसात की है। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में कुणाल को आरसीबी ने 5.75 करोड़ में खरीदा है। इसके बाद फैंस भी इनकी नेटवर्थ 2026 के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

khabardaar.com की इस इनसाइड स्टोरी में हम कुणाल की नेटवर्थ और इनकम सोर्सेस के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

Krunal Pandya Net Worth 2026: कुल संपत्ति कितनी है?

ताजा रिपोर्ट के मुताबक कुणाल पांड्या की नेटवर्थ करीब 60 से 70 करोड़ के आसपास है। यह संपत्ति कई वर्षों की मेहनत, आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट, इंटरनेशनल क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश से बनाई गई है। उनकी आय का सबसे बड़ा स्रोत क्रिकेट से आता है। खासकर आईपीएल से, जहां वे लगातार महंगे ऑलराउंडर के रूप में बिकते रहे हैं।

Krunal Pandya Income Sources (कुणाल पांड्या की कमाई के मुख्य स्रोत)

IPL Salary: कुणाल की नेटवर्थ का सबसे मजबूत आधार आईपीएल है। उन्होंने अलग-अलग फ्रेंचाइजी के साथ खेलते हुए करोड़ों रुपए कमाए हैं। औसत रूप से देखा जाए तो क्रुणाल की हर IPL सीजन में करीब 6 से 9 करोड़ रुपए के बीच कमाई होती है।

सालटीमकमाई
2016मुंबई इंडियंस₹2 करोड़
2018मुंबई इंडियंस₹8.80 करोड़ (सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी)
2016–2021मुंबई इंडियंस/
2022लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)₹8.25 करोड़
2023–2024लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)टीम के अहम ऑलराउंडर और कप्तान भी रहे
IPL 2025 AuctionRCB₹5.75 करोड़ में खरीदे गए

डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट: हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुणाल का करियर बहुत लंबा नहीं चला। मगर उन्होंने भारत के लिए वनडे और T20 इंटरनेशनल मैच खेलकर अच्छी कमाई की है। वे घरेलू क्रिकेट में रणजी, विजय हजारे और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुकाबले खेल चुके हैं। जबकि विदेशी लीग में रॉयल लंदन वनडे कप में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। जो उनकी अतिरिक्त आय का हिस्सा है।

ब्रांड डील्स और सोशल मीडिया: कुणाल सोशल मीडिया फैनबेस और क्रिकेट पॉपुलैरिटी की वजह से कई ब्रांड्स के साथ जुड़े हैं। वे स्पोर्ट्स, फिटनेस ब्रांड, लाइफस्टाइल, फैशन कंपनियों और डिजिटल/ऑनलाइन प्रमोशन से सालाना करीब तीन से चार करोड़ रुपए तक कमाते हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर स्पॉन्सर्ड पोस्ट, कोलैबोरेशन और ब्रांड प्रमोशन के लिए भी काफी अच्छे पैसे ऑफर किए जाते हैं।

बिजनेस और इन्वेस्टमेंट से: कुणाल ने अपने सौतेले भाई के साथ मिलकर एक पॉलिमर बिज़नेस शुरू किया था, मगर आगे चलकर इस बिज़नेस में इनके साथ धोखा होने की ख़बरें उडी थी. हालाँकि अभी यह स्पष्ट नहीं है की वे अभी भी इस बिज़नेस में साझेदार है या नहीं। इसके आलावा वो रियल एस्टेट में भी निवेशक हैं। उनके पास वडोदरा में एक लग्जरी पेंटहाउस है। जिसकी कीमत करोड़ रुपए में बताई जाती है।

कार कलेक्शन: पांड्या क्रिकेट के साथ-साथ लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। जिसकी झलक उनके कार कलेक्शन में साफ दिखाई देती है। हालांकि उनका गैराज उनकी गाड़ियों के साथ-साथ उनके भाई हार्दिक पांड्या की गाड़ियों से भी भरा रहता है। पांड्या ब्रदर्स के गैराज में Mercedes-AMG G 63 सबसे खास कार है। इसके अलावा, दोनों भाइयों को अक्सर ऑरेंज रंग की Lamborghini Huracan Evo के साथ देखा जाता है।

Range Rover Vogue या Sport भी उनके कलेक्शन का अहम हिस्सा है, जो लग्ज़री SUV सेगमेंट में उनकी मजबूत पसंद को दिखाती है। पांड्या परिवार ने अपने पिता को लाल रंग की Jeep Compass गिफ्ट की थी। वहीं, करोड़ों की गाड़ियों के बीच Toyota Etios आज भी उनके गैराज में मौजूद है, जो उनकी सादगी और पुराने संघर्ष के दिनों की याद दिलाती है। अगर आपको Krunal Pandya Net Worth पर यह लेख पसंद आया हो, तो इसे जरूर शेयर करें।