महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 26 नवंबर को अपनी न्यू बोर्न इलेक्ट्रिक कार Mahindra BE 6e लांच कि है। जिसने लॉन्च होते ही ऑटो बाजार में तहलका मचा दिया है। कार का जबरदस्त डिजाइन दर्शकों के दिलों में छा गया है। इससे पहले भारतीय बाजार में इतने जबरदस्त लुक और एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस कार लॉन्च नहीं हुई। कार की तुलना टेस्ला कार से की जा रही है. आइए कार के फीचर्स और कीमतों के बारें में डिटेल्ड में जानते है.
Mahindra BE 6e हुई लांच
Mahindra BE 6e कार को महिंद्रा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आर्किटेक्चर (MAIA) पर डेवलप किया गया है. जो कम्पनी की एक नई शुरुआत है. यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8295 सिस्टम पर चलती है. जो अब तक का सबसे तेज ऑटोमोटिव ग्रेड चिपसेट है. यह कार एक तरह से चार पहियों पर चलता-फिरता एडवांस सॉफ्टवेयर है.
महिंद्रा BE 6e पावर ट्रैन
Mahindra BE 6e को 79 kWh और 59 kWh के दो बैटरी पैक विकल्प दिए गए हैं। जिसमें 282 bhp पाॅवर और 380 Nm का टाॅर्क जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है। यह कार 175KW के DC फास्ट चार्जर से केवल 20 मिनट में 80% तक चार्ज होने की क्षमता रखती है
डिजाइन ने लूटा ग्राहकों को दिल
Mahindra BE 6e Electric Car की सबसे ज्यादा इसके डिजाइन को लेकर चर्चा हो रही है। कंपनी ने कार को एयरोडायनेमिक डिजाइन में तैयार किया है। यह काफी हद तक टेस्ला कार से मिलती-जुलती है। मौजूदा समय में इंडियन ऑटो बाजार में ऐसी डिजाइन वाली दूसरी कोई कार नहीं है। कार का इंटीरियर भी काफी जबरदस्त और प्रीमियम फील कराता है।
Mahindra BE 6e Features
Mahindra BE 6e में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस ढेर सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमें ऑटो पार्किंग, ड्राइवर अलर्ट, सिक्योरिटी और रिजर्व मोड सहित कई सुरक्षा फीचर्स देखने को मिलेंगे। आइए इसके फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
ऑटो पार्किंग
कार में ऑटो पार्किंग की सुविधा मिलने वाली है। जिसमें (ऑटो पार्किंग मोड में) कार खुद से पार्किंग स्पेस ढूंढ कर बिना ड्राइवर के इंटरफेयर के भी पार्क हो जाएगी। चाहे फिर कार में कोई बैठा हो या नहीं।
ड्राइवर अलर्ट
कार का इंटीरियर काफी जबरदस्त फीचर्स के साथ एक सुविधाजनक सफर का अनुभव कराएगा। जिसमें रियर व्यू मिरर के साथ एक कैमरा दिया गया है। जो ADAS तकनीकी से लैस है। यह कैमरा मोशन सेंसर डिटेक्शन के आधार पर काम करता है। जो ड्राइवर को हमेशा मॉनिटर करता है। जब भी ड्राइवर को नींद या हल्की सी भी झपकी आती है, तो कार में अलार्म बजाना शुरू होगा। जिससे दुर्घटना को टाला जा सकता है। साथ ही प्राइवेसी को समझते हुए कैमरा में कवर फ्लैप भी दिया जाएगा।
कार की सिक्योरिटी
कार की सिक्योरिटी का भी पूरा ख्याल रखा गया है। जिसमें कई CCTV कैमरें लगाए गए। इसमें सेंट्री मोड दिया गया है। कंपनी ने कार के लिए एप्लीकेशन भी पेश किया है। जिससे स्मार्टफोन को कार के सिस्टम से कनेक्ट करने की सुविधा मिलेगी। कार से जुड़ी हर छोटी-बड़ी हलचल मोबाइल से मॉनिटर की जा सकती है।
रिजर्व मोड की सुविधा
इलेक्ट्रिक व्हीकल में ग्राहकों को सफर के बीच बैटरी खत्म होने की समस्या हमेशा रहती है। अक्सर बीच रास्ते में चार्जिंग खत्म होने पर ग्राहकों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। मगर कंपनी ने इस बड़ी समस्या का समाधान भी कर दिया है। इस कार में रिजर्व मोड़ दिया गया है। जिसे कंपनी ने रिवाइज मोड कहकर पेश किया है। कार का बैटरी चार्ज 0% होने के बावजूद यह 15 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है।
अन्य फीचर्स
कंपनी ने ग्राहकों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा है। ड्राइवर के साथ-साथ सवारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कार में 6 एयरबैग दिए गए हैं। साथ ही 360 डिग्री कैमरा और ADAS लेवल 2 प्लस जैसी कई सुविधाएं मिलेगी।
टॉप स्पीड और रेंज
महिंद्रा BE 6e इलेक्ट्रिक कार महज 20 मिनट में ही 80% तक चार्ज हो जाती है। जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद अधिकतम 682 किलोमीटर की रेंज देगी। वही कार की टॉप एंड हाई स्पीड की बात करें, तो यह कार लगभग 202 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतर रफ्तार पकड़ती है। इसमें 202 किलोमीटर अधितकम स्पीड की लिमिट सेट की गई है।
कितनी है कीमत
कार कीमत की बात करें तो यह कार लगभग 18.90 लाख एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च की गई है। जो इसके फीचर्स, डिजाइन और दूसरे कारकों को देखते हुए एकदम शानदार डील बनती है। जिसे भारत की टेस्ला कार भी कहा जा रहा है।