Mahindra Bolero Neo Plus SUV: मात्र 11 लाख में मिल रही है 9 सीटर SUV

Mahindra Bolero Neo Plus SUV को भारत की पॉपुलर फोर व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Mahindra ने मार्केट में लांच कर दिया है। Mahindra कंपनी किफायती कीमतों में शानदार फीचर्स वाली कार तैयार करने के लिए जानी जाती है। महिंद्रा ने हाल ही में अपने पोर्टफोलियो में एक शानदार फोर व्हीलर शामिल की है। जिसका नाम महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस (Mahindra Bolero Neo Plus) है। आईये इस फोर व्हीलर के बारे में विस्तार से बात करते हैं।

CarMahindra Bolero Neo Plus
Launch dateApril 2024
Typediesel 
Engine2184 cc
Tork280Nm
Power118bhp
Top Speed150kmph
Mileage 17.29 kmpl
Fuel Tank Capicity 50 L
Air Bags2 air bags
Seater7/9 seater 
Price11.99L

Mahindra Bolero Neo Plus

कंपनी द्वारा 16 अप्रैल 2024 को महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस के लॉन्च की घोषणा की गई थी। यह एक दमदार इंजन से लैस कार है। जो कई खूबियां के चलते मार्केट में सुर्खियां बटोर रही है। यह कार 7 सीटर और 9 सीटर मॉडल की पेशकश करती है। जो ड्राइवर के साथ-साथ पैसेंजर की भी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जानी जाती है। आइए इस कार के फीचर्स के बारे में विस्तार से बात करते हैं। 

Mahindra Bolero Neo Plus Engine Power

इस कार में 2.2 लीटर (2184 सीसी) का mHawk इंजन देखने को मिलता है। जो 118 bhp की अधिकतम पावर और 280 Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखती है। इसका इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। जो कंपनी की दूसरी कार XUV 700, महिंद्रा थार और स्कॉर्पियो-N सहित स्कॉर्पियो क्लासिक में भी देखने को मिलता है.

Features & Specifications

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस में कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं। यह दो ट्रिम P4 और P10 की पेशकश करती हैं। यह कार्य 7 सीटर है। इसके साथ ही इसका दूसरा वर्जन 2-3 और 4 लेआउट में 9 सीटर में भी उपलब्ध है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें डुएल टोन ब्लैक बेस इंटीरियर,  मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट, ब्लूटूथ और वाई-फाई, 9 इंच स्क्रीन के इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ स्टेरिंग माउंटेन कंट्रोल भी देखने को मिलता है। जो ड्राइवर को सड़क से नजर हटाए बगैर भी गाड़ी को पूरी तरह कंट्रोल करने की सुविधा देता है। इसमें 4 पावर विंडो, 4 स्पीकर, 2 ट्विटर, ISOFIX माउंट, एलॉय व्हील और फॉलो मी हेडलैंप जैसे कई जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Mahindra Bolero Neo Plus Security Features

गाड़ी को ड्राइवर के साथ-साथ पैसेंजर की सुरक्षा के लिहाजे से भी काफी शानदार फीचर से लैस किया गया है। इसमें डुअल फ्रंट एयर बैग, ABS, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग असिस्टेंट और सेंट्रल लॉकिंग फिचर्स दिखने को मिलते है। इनके अलावा पेसेजंर्स की सुरक्षा के लिए सभी आवश्य कदम उठाए गए हैं। कार को सुरक्षा के नजरिए से 34 में से 20.26 प्वाइंट मिले हैं। यह तीन कलर ऑप्शन के साथ बाजार में लॉन्च की गई है। जिसमें मजेस्टिक सिल्वर, नेपाली ब्लैक और डायमंड व्हाइट कलर शामिल है।

Mahindra Bolero Neo Plus Top Speed & Mileage

महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस कार डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है। जिसकी टॉप एंड हाई स्पीड लगभग 150 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह कर लगभग 17.29 किलोमीटर का एवरेज माइलेज देती है। जो इसके सभी वेरिएंट्स पर लागू होता है। 

Mahindra Bolero Neo Plus Price in India

Mahindra Bolero Neo वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपए एक्स शोरूम कीमत से शुरू होती। जबकि Mahindra Bolero Neo Plus वेरिएंट 1.49 लाख अधिक महंगा है। फीचर्स और प्रीमियम डिजाइन के साथ-साथ सुरक्षा को देखते हुए कार कि यह कीमत एक बेहतरीन डील की पेशकश करती है।

इन गाड़ियों से हो रहा है मुक़ाबला

महिंद्रा की इस बोलेरो कार के मार्केट में आने से अन्य गाड़ियों की बिक्री पर असर देखने को मिला है। यह कार टाटा नेक्सोंन, XUV3 XO और कंपनी की एक्सयूवी 700 से कंपटीशन कर रही है। कस्टमर के नजर से बात करें तो यह कार काफी शानदार है। हालांकि कुछ मापदंडों पर कार क्रेश टेस्ट में एडल्ट्स की सुरक्षा पर शंका होती है। ओवरऑल कस्टमर्स की ओर से कार को पॉजिटिव रिव्यू मिला है। 

महिंद्रा की हाल ही में लांच हुई अन्य गाड़ियां

महिंद्रा ने साल 2024 में कई दमदार कार लांच की है। जिनमें मुख्य रूप से महिंद्र बोलोरो नियो प्लस, महिंद्रा स्कार्पियो N, महिंद्रा XUV 3XO, और एक्सयू 700 कार का नाम शामिल है। जो मार्केट में काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। कस्टमर की ओर से महिंद्रा की कार्स को शानदार पॉजिटिव रिव्यू मिलता है। जो कंपनी और कस्टमर के भरोसे को और मजबूत करता है

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment