Mahindra Maxx Pickup: महिंद्रा की पिक अप पर मिल रहे है शानदार ऑफर्स, यहाँ देखे पूरी डिटेल्स

Mahindra Maxx Pickup: महिंद्रा ने किसानों और सामान ढोने वाले लोगों के लिए मार्केट में एक शानदार पिकअप पेश की है. जो रोजाना सामान इम्पोर्ट एक्सपोर्ट करने के लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है. यह शानदार लोड क्षमता के साथ तैयार किया गया है. जो एक साथ कई क्विंटल वजन को भी आसानी से ले जाने में सक्षम है. आइये इसके बारे में विस्तृत जानकारी लेते है।

Mahindra Maxx Pickup

Mahindra देश की सबसे भरोसेमंद वाहन निर्माता कंपनियों में से एक है. जो हमेशा अपने कस्टमर्स की सुरक्षा और बजट को ध्यान में रहकर ही व्हीकल तैयार करती है. Mahindra ने पिछले साल ही Mahindra Maxx Pickup लांच की है.

जिसके उद्देश्य कास्तगारों और सामान लादने वाले लोगों को शानदार और किफायती ट्रक/पिकअप उपलब्ध कराना है. कीमत में सस्ता होने एक बाद भी कम्पनी ने इसपर कई ऑफर और अतिरिक्त सुविधाएं लागू कर दी है. आइये इनके बारे में जानते है.

Mahindra Maxx Pickup Feature

Image: Mahindra Maxx Pickup Feature | Source: Official Site

महिंद्रा ने पिकअप को खासकर प्रकार से भारी-भरकम सामान को लोड करने और कास्तगारों की सभी जरूरतों को ध्यान में रखकर ही डिज़ाइन किया है. इसमें व्हीकल ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग, व्हीकल हेल्थ मॉनिटरिंग और रूट प्लानिंग जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए है। इसके आलावा इसमें हैसल फ्री सिटी ड्राइविंग का अनुभव मिलता है।

लम्बे सफर के दौरान ड्राइवर को आरामदायक अनुभव देने के लिए इसकी सीट पर्याप्त बड़ी है. और सीट के निचे अच्छा खासा स्पेस मिलता है. ताकि ड्राइवर के अन्य जरूरी सामान आराम से आ जाये।

MaXX Comfort
  • पिकअप को गर्मी में भी ठंठा बनाये रखने के लिए हीटर और डिमिस्टर के साथ फ़ास्ट कूलिंग AC की सुविधा मिलती है.
  • पिकअप D+2 सिटिंग की सुविधा है. जिसका मतलब ड्राइवर के आलावा भी दो अन्य लोग आराम से बैठ सकते है.
  • इसमें बड़ा केबिन दिया गया है. जो ड्राइवर और यात्रियों को ज्यादा आरामदायक सफर का अनुभव कराता है. साथ ही बड़ा लेगरूम दिया गया है. ताकि बैठने के बाद यात्री अपने पैर आराम से रख सकते है.
  • इसमें शानदार सस्पेंसन और स्मूथ स्टीयरिंग मिलती है।
सेफ्टी फीचर्स
  • रात्रि के दौरान सफर करने पर टर्न सेफ लाइटें चालू हो जाती है. जिससे लेफ्ट और राइट साइड में भी ज्यादा एरिया ड्राइवर को साफ नजर आता है. और सुरक्षा बढ़ती है.
  • पिकअप को तेज स्पीड में भी अधिक स्थिरता देने के लिए इसमें 3264मिमी का व्हीलबेस दिया गया है.
  • पीछे से आ रहे वाहनों की सुविधा के लिए LED टेल लैंप लाइट दी गई है. ताकि कोई भी वाहन पीछे से टक्कर न मार दे.

Mahindra Maxx Pickup Price in India

Mahindra Maxx Pickup की अक्स शोरूम प्राइस 7.68 लाख (दिल्ली) है। जो शानदार लोडिंग क्षमता और जबरदस्त परफॉमेंस के अनुसार काफी किफायती लगता है. इसके जैसे मार्केट में अन्य मौजूद ट्रक्स की कीमत लगभग 10 लाख तक पहुँचती है.

महिंद्रा मैक्स पिक अप इंजन पावर

महिंद्रा मैक्स पिक अप में 2.5L डीजल इंजन लगाया गया है. जो 71PS /200Nm और 81PS/220Nm का आउटपुट जेनरेट करने की क्षमता के साथ आता है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. यह पिकअप 1.3 टन से लेकर 2 टन तक पेलोड/वजन एक साथ ले जाने की क्षमता रखती है। जिसके लिए इसमें 3050mm तक लंबी कार्गो बेड दिया गया है. ताकि ज्यादा से ज्यादा मैटीरियल रखा जा सके।

ऑफर एंड बेनिफिट्स

महिंद्रा ने अपनी 25वीं सालगिरह के अवसर पर इस पिकअप पर शानदार बेनिफिट्स देना शुरू कर दिया है. जिसमे इसे खरीदने पर 5 साल की वांरन्टी दी जाएगी। साथ ही 5 साल का फ्री मेंटिनेंस और रोड साइड अस्सिस्टेंस सपोर्ट मिलेगा। अगर आप इसे 5 साल बाद बेचना चाहते है तो कम्पनी इसे इसकी वास्तिव कीमत से 2 लाख कम यानि लगभग 5 लाख रूपये की रीसेल और एक्सचेंज वैल्यू देगी।

आकर्षक फाइनेंस ऑप्शन

अगर कस्टमर इसे खरीदते समय फाइनेंस कराते है तो मात्र 10.75% की ब्याज दर लागू होगी। यह फाइनेंस अधिकतम 7 वर्ष तक का करा सकते है. फाइनेंस में आपको इसकी हर महीने लगभग 14,999 रूपये की EMI चुकानी होगी।

Mahindra Maxx Pickup Overview 2024:

NameMahindra Maxx Pickup
Typediesel fuel
Mileage13 – 17.2 KM/L
Top Speed80 KMPH
Engine2.5L डीजल इंजन
Price7.68 लाख रूपये
Official SiteCLICK HERE
SOURCE : OFFICIAL SITE

Customer Review:

इस पिकअप के कस्टमर्स सिर्फ वही लोग है. जो नियमित रूप से सामान को लाने या ले जाने का काम करते है. जिनकी और से इसे लेकर अच्छे रिव्यु मिलते है. ये शानदार पेलोड ले जाने की क्षमता के साथ आती है. जो काफी फायदेमंद बताया जा रहा है. साथ ही इसकी काम कीमत हर किसी के लिए इसे शानदार ऑप्शन बनाती है. ओवरआल यह सभी मापदंडो में कास्तगारों के लिए परफेक्ट है।

निष्कर्ष : इस न्यूज़ लेख में हमने महिंद्रा के शानदार पिकअप Mahindra Maxx Pickup की जानकारी दी है. जिसका सोर्स ऑफिसियल साइट है. इसमें किसी भी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है, तो ऑफिसियल साइट विजिट करने की सलाह दी जाती है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment