लंबे इंतजार के बाद महिंद्रा द्वारा Mahindra XEV 9e कार लॉन्च कर दी गई है। जो पूरी तरह से INGLO प्लेटफार्म पर तैयार की गई है। यह इलेक्ट्रिक SUV कार कई कमाल के फीचर्स और दमदार बैटरी पैक के साथ तैयार की गई है। जिसकी एडवांस बुकिंग भी जल्द शुरू होने वाली है। आइये Mahindra XEV 9e Booking और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हैं।
Mahindra XEV 9e Launch
महिंद्रा ने दिसंबर 2024 में अपनी इलेक्ट्रिक SUV Mahindra XEV 9e को पेश किया था। जिसके बेस वेरिएंट (पैक-1) की कीमत 21.90 लाख और टॉप वेरियंट (पैक-3) की कीमत 30.50 लाख एक्स शोरूम तय की गई है। इसके मिड-वेरिएंट की कीमत का फिलहाल खुलासा होना बाकी है। कार की बताई गई कीमत इसके चार्जर की कीमत के बिना है। ग्राहकों को कार का चार्जर अतिरिक्त भुगतान करके खरीदना होगा।
Mahindra XEV 9e Features in Hindi
कार काफी बेहतरीन और आकर्षक डिजाइन में तैयार की गई है। जिसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ ट्राएंगुलर हेडलाइट्स, नए फ्रंट और रियर बंपर, सामने की तरफ़ LED लाइट बार, उल्टे L-आकर के LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, कॉन्ट्रास्ट रंग के आउट साइड रियर व्यू मिरर और रियर स्किड प्लेट देखने को मिलेंगे। जो इसके डिज़ाइन को और ज्यादा आकर्षक बनाते है.
कार में सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग (एंट्री लेवल में 6 एयरबैग), डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, ट्वीक्ड सेंटर कंसोल, डैशबोर्ड पर तीन-स्क्रीन सेटअप, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (EPB), 65W USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, वायरलेस मोबाइल प्रोजेक्शन, 1400-वाट हरमन-कार्डन का 16-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम और केबिन प्री-कूलिंग फंक्शन जैसे एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे।
रेंज और चार्जिंग समय
इस नई एसयूवी को 59kWh और 79 kWh क्षमता के बैटरी पैक के साथ लांच किया गया है। दोनों में लिथियम आयरन फास्फेट बैटरी लगाई गई है। जिसको लेकर कंपनी दावा कर रही है कि 79kWh बैटरी पैक वाला वेरिएंट सिंगल चार्ज में 656 किलोमीटर की रेंज देने की क्षमता रखता है। यानी यह कार एक बार फुल चार्ज होकर आपको दिल्ली से लखनऊ तक 540 किलोमीटर का सफर आराम से करा सकती है। जिसे 175 kW DC के फास्ट चार्जर से केवल 20 मिनट में 20% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
Mahindra XEV 9e Booking
महिंद्रा XEV 9e के टॉप वेरिएंट (पैक-3) की बुकिंग अगले महीने 14 फरवरी 2025 से शुरू होगी। जबकि डिलीवरी प्रक्रिया मार्च 2025 में होगी। इसके अलावा दूसरे वेरिएंट्स की रजिस्ट्रेशन और डिलीवरी से जुड़ी जानकारी की फिलहाल घोषणा नहीं हुई है। कंपनी जल्द ही टाइमलाइन जारी करेगी।