Maruti Suzuki Hustler: मात्र 6 लाख में लॉन्च होगी मारुती सुजुकी की यह अपकमिंग कार 

Maruti Suzuki Hustler: मारुति सुजुकी फैमिली कंपैक्ट एसयूवी कार्स के मामले में काफी आगे है। कंपनी ने फैमिली कार्स के कई विकल्प पेश किए हैं। जो किफायती होने के साथ-साथ शानदार माइलेज और सुरक्षा फीचर्स की पेशकश करती है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी की एक और फैमिली कंपैक्ट सुव कार Suzuki Hustler भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है। जो एक मिनी साइज कार होगी। दिखने में डब्बा टाइप और बजट रेंज में होने के बावजूद यह कार कई सुविधाओं से लैस होगी।

कार Suzuki Hustler
फ्यूल टाइप पेट्रोल 
लांच डेट उपलब्ध नहीं 
टॉप स्पीड 150-170km/h
कीमत 6-10L (expected)

Maruti Suzuki Hustler

टेस्टिंग के दौरान कैप्चर की गई फोटो से यह जानकारी मिलती है, कि यह कार व्हाइट कलर के हल्के शेल्ड में मैन्युफैक्चर की गई है। जिसमें गहरे ग्रे कलर की छत देखने को मिलेगी। कार के बॉर्डर तक डी-पिलर रियल क्वार्टर ग्लास और एक मोटी रियर विंडशील्ड नजर आएगी। गाड़ी का बोनट एकदम सपाट रखा गया है।

Maruti Suzuki Hustler की यह आगामी कार 660cc क्षमता के इंजन के साथ तैयार की गई है। जो टर्बोचार्ज्ड वर्ज़न में 64bhp की पावर और नॉन-टर्बो वर्ज़न में 48bhp की अधिकतम पावर देता है. इस कार की अनुमानित टॉप स्पीड 150 से 170 किलोमीटर प्रति घंटा रहने वाली है। जो करीब 29 किलोमीटर प्रति लीटर का औसत माइलेज देगी। कार में गियर बॉक्स की सुविधा के लिए CVT और ऑल विल ड्राइव का ऑप्शन भी उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Hustler Design

देखने में डब्बा टाइप और काफ़ी आकर्षक डिजाइन में तैयार की गई यह कार फैमिली के लिए एक शानदार विकल्प बनेगी. हालांकि ग्राहकों को इसकी साइज को लेकर थोड़ी बहुत शिकायत हो सकती है। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़ यह कार लंबाई 3395mm, चौड़ाई 1175mm और व्हील बेस लगभग 2425mm के डाइमेंशन में तैयार की गई है।

Maruti Suzuki Hustler Launch Date & Price

मारुति सुजुकी की यह अपकमिंग कार फिलहाल टेस्टिंग स्टेज से गुजर रही है। जिसकी टाइम लाइन फिलहाल डिसाइड नहीं की गई। मगर यह कार जल्दी ही भारतीय ऑटो बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी। जिसकी अनुमानित कीमत 6 लाख से टॉप वेरियंट 10 लाख तक पहुंचेगी। जो बाजार में लांच होने के बाद टाटा नेक्सोन Ev और टाटा पंच जैसे गाड़ियों की कंपीटीटर बनेगी।

Share This Article
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Leave a Comment