MG Windsor EV BAAS Service: MG मोटर्स द्वारा हाल ही में अपनी एक नई इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV भारतीय बाजार में लॉन्च की गई है। जो भारत की पहली ऐसी इलेक्ट्रिक कार है। जिसकी बैटरी रेंटल प्रोग्राम के तहत नि:शुल्क दी जाएगी। कंपनी ने बैटरी रेंट पर देने की इस सर्विस को BAAS Service नाम के साथ शुरु किया है। आईए जानते हैं आखिर MG Windsor EV BAAS Service क्या है? और यह आपके लिए फायदेमंद है या नहीं।
Table of Contents
MG Windsor EV Car
भारतीय ऑटो बाजार में हालही में एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार ने दस्तक दी है। जिसमें 38 kWh क्षमता का बैट्री पैक होगा। जो 134 bhp की पावर और 200 Nm का टॉक जनरेट करने की क्षमता रखता है। कार में ईको, ईको प्लस, नॉर्मल और स्पोर्ट्स 4 ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। यह कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद अधिकतम 331 किलोमीटर की रेंज देगी। जो अन्य इलेक्ट्रिक गाडियों के लगभग समान है।
MG Windsor EV Car Price
एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार को कंपनी ने 9 लाख 99 हजार एक्स शोरूम कीमत के साथ लांच किया है। जिसके बाद यह कार बजट सेगमेंट इलेक्ट्रिक कार की सूची में शामिल होती है। मगर ध्यान देने वाली बात यह है, कि यह कीमत कार में लगाई जाने वाली बैटरी की कीमत के बिना है। ग्राहकों को कार में बैटरी थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से रेंट पर लगवानी होगी। भारत में पहली बार किसी कंपनी ने इलेक्ट्रिक गाड़ी की बैटरी को रेंट पर देने की सुविधा शुरू की है। जिससे ग्राहकों को तगड़ा फायदा मिलने वाला है।
MG Windsor EV Battery As A Service क्या है
MG Electric Car में लगाए जाने वाली बैटरी ग्राहकों को सब्सक्रिप्शन मॉडल के तहत फाइनेंस प्लेटफार्म से लगवानी होगी। जिसके बदले ग्राहकों को प्रति किलोमीटर के बदले 3.5 रुपए से 5.3 रूपये फाइनेंस प्लेटफार्म को देना होगा। यानी आपकी गाड़ी में फ्री बैटरी पैक लगाया जायेगा। जिसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं। और उसके बदले कंपनी को पैसा देना होगा। कंपनी ने इसे Battery As A Service पेश किया है। कार फाइनेंस कराने के लिए तीन बड़े प्लेटफार्म का विकल्प है। जिनका बैटरी रेंट चार्ज अलग-अलग है।
Battery As A Service | Bajaj Finance EMI Plan
अगर ग्राहक एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार में बैटरी बजाज फाइनेंस द्धारा लगवाते हैं, तो कार को हर महीने कम से कम 1500 किलोमीटर चलाना होगा। इसके बदले 3.5 रुपए प्रति किलोमीटर बैटरी रेंट देना होगा। जिसका कुल खर्च 5250 प्रति महिना के करीब पड़ता है। और अगर ग्राहक ने कार 1500 किलोमीटर से ज्यादा चलाई है, तो भी ग्राहक से प्रति महीना अधिकतम 5250 रूपए ही चार्ज लिया जाएगा। यानी 1500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने पर अतिरिक्त बैटरी रेंट चार्ज नहीं जोड़ा जाएगा।
Hero Fincorp Finance Plan
हीरो फिनकॉर्प फाइनेंस के माध्यम से बैटरी लगवाने पर प्रति महीना 1500 किलोमीटर का न्यूनतम चार्ज 5250 रूपये लिया जाएगा। चाहे फिर ग्राहक ने 1500 किलोमीटर का सफर पूरा किया हो या नहीं। साथ ही ग्राहक द्वारा 1500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने पर अतिरिक्त शुल्क 3.5 रुपए प्रति किलोमीटर के तौर पर चार्ज किये जाएंगे।
Ecofy Finance Plan For MG Windsor EV
Ecofy फाइनेंस के माध्यम से बैटरी लेने पर यह प्रति किलोमीटर 5.3 रुपए चार्ज वसूला जायेगा। जो हीरो फिनकॉर्प और बजाज फाइनेंस से लगभग 2 गुना ज्यादा है। ग्राहक को प्रति महीना न्यूनतम 8700 देने होंगे। 1500 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने पर भी प्रति किलोमीटर 5.3 रुपए वसूलें जाएंगे।
Vidyut Finance Plan For MG Windsor EV Car
इस फाइनेंस प्लेटफार्म के माध्यम से बैटरी लेने पर पर किसी भी प्रकार की मिनिमम सफर और शुल्क की शर्त लागू नहीं होती है। यह 3.5 रुपए प्रति किलोमीटर के अनुसार चार्ज लेगा। हालांकि बैटरी पर हिडन चार्ज लागू किया जा सकता है।
Battery As A Service के फायदे
एमजी मोटर्स की Battery As A Service सुविधा ग्राहकों को कई प्रकार से लाभ पहुंचाती है।
- इस सुविधा के चलते ग्राहकों केवल गाड़ी की कीमत देनी होगी। ना की बैटरी की। जिसके चलते गाड़ी की कीमत और भी कम हो जाएगी।
- फाइनेंस प्लेटफॉर्म द्वारा कार में बैटरी नि:शुल्क लगाई जाएगी। जिसपर लाइफटाइम वारंटी मिलेगी
- बैटरी रेंट रेगुलर ईंधन वाली गाड़ियों के खर्च से कम पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर जहां पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियां प्रति किलोमीटर 8 रुपए की रनिंग कॉस्ट लेती है। वही एमजी मोटर्स 3.5 रुपए में 1 किलोमीटर का सफर करायेगी।
- कंपनी अप टू 60% कीमत के साथ बाय बैक गारंटी भी दे रही है।